बारां की पार्वती नदी उफान पर, 5 मरीजों और 1 रीट अभ्यर्थी को किया रेस्क्यू
प्रदेश में मॉनसून की दस्तक होने से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं जिलेभर की नदियां उफान पर है. बारां क्षेत्र से भी गुजर रही पार्वती नदी उफान पर है.
Baran: प्रदेश में मॉनसून की दस्तक होने से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं जिलेभर की नदियां उफान पर है. बारां क्षेत्र से भी गुजर रही पार्वती नदी उफान पर है. जिसके कारण वहां रहने वालों के हालात काफी परेशानियों भरे हो गए है. हालात यह है कि, एसडीआरएफ टीम की ओर से गांव में 5 मरीजों समेत 1 रीट परीक्षार्थी को गांव से रेस्क्यू किया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, मानसून की मेहरबानियों से बांध हुए ओवर-फ्लो
बता दें कि, यह लोग पिछले दिनों से नदी में उफान कम होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नदी में पानी कम नही होने से गांव के लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और गांव में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया.
गौरतलब है कि, गांव के चारों तरफ से पार्वती नदी गुजर रही है. हर साल पार्वती नदी में उफान आने से गांव टापू बन जाता है और गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है.
फिलहाल हालात खराब होने के कारण एसडीआरएफ की बटालियन 3 की ओर से गांव मे फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. नदी में तेज बहाव के कारण नाव भी बहाव की तरफ बहने की आशंका रहती है.
मामले को लेकर टीम प्रभारी मोरपाल मीणा ने बताया कि, कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि हनोतिया गांव पार्वती नदी में उफान आने से टापू बन गया है. गांव में कुछ बीमार व्यक्ति और एक रीट परीक्षार्थी फंसे हुए है. टीम ने करीब 3 घंटे की मशक्कत से गांव से दिनेश कोली, रोहित बैरवा, शुभम बैरवा, जितेंद्र बैरवा, सौरभ बैरवा व रामू को रेस्क्यू किया गया.
एसडीआरएफ टीम ने लोगों के रेस्क्यू के साथ ही गांव में खाद्य सामग्री व दवाइयां पहुंची.
एसडीआरएफ टीम प्रभारी मीणा ने बताया कि, गांव का संपर्क पिछले कुछ दिनों से नदी में उफान होने से जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। गांव के लोग कोई भी सामग्री के लिए गांव के बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इस पर टीम ने गांव में खाद्य सामग्री व दवाइयांभी पहुंचाई.
Reporter: Ram Mehta
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें