Baran: बारां के सर्राफा बाजार में चोरों ने बुधवार दोपहर को दिनदहाड़े सर्राफा दुकान से 4 किलो चांदी से भरा डब्बा पार कर लिया. घटना के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि छोटा सर्राफा बाजार में सर्राफा व्यापारी केदारलाल गोयल के यहां ग्राहक बनकर आए दो महिलाओं और एक युवक ने दुकान से 4 किलो चांदी से भरा डब्बा पार कर लिया. 


यह भी पढे़ं- छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच


यह घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. जब दो महिलाएं चांदी के पेंडल देखने के बहाने दुकान में घुसी. महिला ने दुकानदार को बातों में उलझाए रखा. इसी बीच महिलाओं के साथ आए एक युवक ने तिजोरी में रखा चांदी के पायलों से भरा 4 किलो का डब्बा निकाल कर अपने थैले में रख लिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


चोरों के जाने के बाद जब दुकानदार को घटना का पता चला तो उसके हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में दुकानदार ने कोतवाली थाने पहुंच घटना की जानकारी दी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.


Reporter- Ram Mehta