Chhabra: बारां के छबड़ा में आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध हथकढ़ शराब की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुरा गांव में दबिश देकर 40 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की. साथ ही शराब बनाने की 15 भट्टियों और 8500 लीटर वाश मौके पर नष्ट की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला आबकारी अधिकारी तपेश जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर बारां व पुलिस अधीक्षक बारां के आदेश की पालना में लक्ष्मीपुरा गांव में आबकारी व पुलिस की संयुक्त रेड गश्त में कार्रवाई कर दो साधारण एवं दो महत्वपूर्ण कुल 4 अभियोग दर्ज कर कुल 40 लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद की गई एवं 15 भट्टी एवं लगभग 8500 लीटर वाश मौके पर नष्ट की गयी.


बारां जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें


कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी बारां तपेश चन्द जैन व पुलिस उपाधीक्षक पूजा नागर के निर्देशन में हुई. संयुक्त रेड गश्त में राजेश मीणा पुलिस निरीक्षक छबड़ा एवं गुलाब नबी प्रहराधिकारी कोटा उत्तर, हेमराज जाटव प्रहराधिकारी कोटा दक्षिण, प्रमोद कुशवाह प्रहराधिकारी बारां, मदन लाल मीणा प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल छबड़ा, आबकारी निरोधक दल सिपाही रामदयाल नागर, जगदीश प्रसाद गौड़, जगदीश प्रसाद नागर, रूजदार खां, बृजमोहन, सत्यनारायण मीणा एवं आबकारी व पुलिस जाब्ते ने भाग लिया.


Reporter-Ram Mehta