छबड़ा: हत्या को दुर्घटना का रूप देने में उपयोग ली गई कार बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
Chhabra News: बारां के छीपाबड़ौद क्षेत्र में पिछले दिनों हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक कार बरामद की है. वहीं, अभी इस मामले के दो मुख्य अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
Chhabra News, Baran: बारां के छीपाबड़ौद क्षेत्र में पिछले दिनों हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक कार बरामद की है. वहीं, अभी इस मामले के दो मुख्य अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
Chhabra News, Baran: बारां के छीपाबड़ौद क्षेत्र के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के झनझनी के निकट गत दिनों हुई युवक की हत्या के मामले में उपयोग की गई ईको कार को पुलिस ने रविवार को बरामद किया है, जबकि मामले में दो मुख्य अभियुक्त अभी फरार हैं.
थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामनिवास मेडिकल नर्सिंग का छात्र है और उसका भाई नवल जो कि दूसरा अभियुक्त है वो गांव में ही क्लिनिक चलाकर उपचार करता है. दोनों अभियुक्तों ने अपने मेडिकल अनुभवों के आधार पर ही इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की ताकि पोस्टमार्टम में लगे की मृत्यु वाहन की टक्कर लगने से हुई है. थानाधिकारी ने बताया कि अभी भाई और उसका पिता फरार है.
2 नवंबर को शाम को साढ़े 8 बजे थाना हरनावदाशाहजी पर सूचना मिली कि खैर खजूरिया रोड कालाभाटा झनझनी के पास कार से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिसका शव रोड पर ही पड़ा हुआ है. सूचना पर हरनावदाशाहजी थानाधिकारी रामपाल शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसके सिर से खून निकल रहा था.
मृतक की पहचान झनझनी निवासी गजानंद पुत्र गिरधारी लोधा के रूप में हुई, जिसके परिजनों को सूचना दी गई. ग्रामीणों व जाप्ता की मदद से शव सीएचसी हरनावदाशाहजी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. बाद में मामले को लेकर मृतक गजानंद का साथी खैर खजूरिया निवासी चौनसिंह लोधा ने बताया था कि 2 नवंबर शाम को वह और गजानंद गांव झनझनी से खैरखजूरिया जा रहे थे तभी खैरखजूरिया रोड कालाभाटा के पास सामने से एक कार आकर रूकी, जिसमें से झनझनी निवासी रामनिवास पुत्र नेमीचंद, नवल पुत्र नेमीचंद और नेमीचंद लोधा उतरे.
यह भी पढ़ेंः बानसूर में टावर पर चढ़ शख्स खा रहा मूंगफली और पी रहा सिगरेट
जिन्होंने फरियादी और गजानंद दोनों को रोककर लकड़ियों से मारपीट करने लगे. इस दौरान फरियादी ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई और घर पर पहुंचा और ये बात घरवालों को बताई. इसके बाद उसे आरोपियों की ओर से मारपीट करने से गजानंद की मृत्यु की जानकारी लगी. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट आदि धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.
थानाधिकारी रामपाल ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया तो घटनास्थल के पास खून के धब्बे इत्यादि साक्ष्य मिले. मौके से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. टीम ने हत्या के मामले में फरार आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार किया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि करीब 7 साल पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है और मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.