अंता में पार्क के हाल हो रहे बेहाल, 4 करोड़ के पार्क की नहीं हो रही देख-रेख
अंता में साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनाया गया खेम जी गार्डन देखरेख के आभाव मे अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. यहां लगाए गए कीमती पौधे पानी की सिंचाई के आभाव मे सुखते जा रहे हैं, तों जगह-जगह गंदगी के ढेर जमा है, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Anta: बारां जिले के अंता में साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनाया गया खेमजी गार्डन देखरेख के आभाव मे अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. यहां लगाए गए कीमती पौधे पानी की सिंचाई के आभाव मे सुखते जा रहे हैं, तों जगह-जगह गंदगी के ढेर जमा है, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
बता दें की भाजपा शासन मे पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा साढ़े 4 करोड़ की लागत से खेमजी गार्डन का सौंदर्यकरण कराया गया था, जिसे नगर पालिका को सुपुर्द किया गया था, लेकिन पालिका प्रशासन के उदासीन रवैए के चलते खेम जी गार्डन दुर्दशा का शिकार बना हुआ है.
गार्डन में सफाई के आभाव में जहा जगह-जगह गंदगी फैली रहती है. वहीं, भीषण गर्मी मे सिंचाई के आभाव मे कीमती पौधे सुख रहे हैं, जबकि इसी पार्क का विस्तार करते हुए खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा भी 5 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, ताकि इस गार्डन की सुंदरता में और चार चाँद लग सके और कस्बे के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके.
रिपोर्टर:-राम मेहता
यह भी पढे़ंः मंत्री अशोक चांदना ने ट्विटर पर फोड़ा बम, BJP नेताओं का आ रहा ताबड़तोड़ रियक्शन