Baran : राजस्थान सरकार की तरफ से दिव्यांग जनों को स्कूटी देने में सीमा निर्धारित करने से बारां जिले के दिव्यांगों में रोष व्याप्त है. जो सोमवार को रेंगते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को स्कूटी वितरण में उम्र का प्रावधान नहीं रखने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग राम सिंह ने बताया कि उनकी मांग है कि पिछली बार जो विकलांगों को स्कूटी दी थी, उसमें कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं थी. इस बार सरकार ने 29 वर्ष तक के दिव्यांग को स्कूटी देने को कहा है, जिससे अधिकांश दिव्यांग कोई स्कूटी नहीं मिल पाएगी. उनकी मांग है कि पात्रता के लिए उम्र की सीमा कम से कम 60 वर्ष की जाए.


वही दिव्यांग वार्ड पार्षद उमा देवी ने बताया कि दिव्यांग रेंगते हुए आए हैं, उनके हाथ छिल गए हैं. उनकी मांग है कि सभी दिव्यांग के लिए स्कूटी दी जाए और रोजगार के लिए स्थाई जगह दी जाए. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वो पानी की टंकी पर चढ़कर वहां से कूद खुदकुशी करेंगे.


रिपोर्टर-राम मेहता


बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : Masuda : गौवंश को हो लम्पी स्किन तो घबराएं नहीं, आइसोलेट कर ऐसे करें बचाव