अंता में खाद के लिए किसान परेशान, लग रही लंबी-लंबी कतारें
भूखे-प्यासे महिला, बच्चे, बुजुर्ग, अधेड़ किसान सब लाइन में दिन भर लगे रहते हैं लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रही है. फसलों को बोने के लिए खाद की जरूरत है. खाद नहीं मिलने से किसानों को चिंता सताने लगी है.
Anta: बारां के मांगरोल कस्बे में खाद की चल रही किल्लत के चलते मंडी परिसर में खाद के टोकन की पर्ची के लिए किसानों की सैकड़ों मीटर लंबी लाइन लगी हुई है.
भूखे-प्यासे महिला, बच्चे, बुजुर्ग, अधेड़ किसान सब लाइन में दिन भर लगे रहते हैं लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रही है. फसलों को बोने के लिए खाद की जरूरत है. खाद नहीं मिलने से किसानों को चिंता सताने लगी है.
यह भी पढ़ें- छबड़ा: भाजयुमो के तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 119 यूनिट एकत्रित
कृषि विभाग द्वारा मंडी में लाइन लगाकर 3 बैग खाद देने की पर्ची जारी की जा रही है, जिसमें भी किसानों का कोई नाम पता या रिकॉर्ड अंकित नहीं किया जा रहा है. ना ही पर्ची की डुप्लीकेट रसीद रिकॉर्ड के लिए रखी जा रही है. इससे यह स्पष्ट होता है कि खाद के वितरण में धांधली होना लगभग तय है. अभी तक इनके पास खाद उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर भी लंबी लाइन लगाकर केवल खाद की पर्ची दी जा रही है. फिर खाद लेने के लिए अगले दिन किसानों को लाइनों में लगना पड़ेगा.
इसके लिए किसानों को भूखे प्यासे रहकर गर्मी में लंबी लाइन लगाकर खाद लेने की मजबूरी बनी हुई है और कोई भी किसान नेता या जनप्रतिनिधि किसानों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. किसान परेशान है.
Reporter- Ram Mehta