Baran : बारां के अटरू उपखण्ड मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ ने जंगी प्रदर्शन कर, अटरू मुख्यालय के सभी मार्गों को जाम कर दिया. मगर प्रशासन की एक भी नहीं चली. बिना पूर्व सूचना के करीब 150 ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसानों ने रोड को जाम कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अटरू मुख्यालय पर बस स्टैंड, स्टेशन रोड, खेड़लीगंज चौराहे से हाट चौक पर पहुंचकर सारे रास्ते इस दौरान जाम कर दिये गये. प्रशासन की समझाइश के बाद जाम को हटाया जा सका.
यहां किसान संघ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कैलाश गन्दोलिया, प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम सिंह सिरोहिया के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने चौराहे पर आमसभा आयोजित कर समस्यों को सुना.


किसान संघ प्रांत अध्यक्ष विक्रम सिंह सिरोहिया ने बताया कि पटवारियों की तरफ से गिरदावर नकलों में की गई हेराफेरी को लेकर गुस्सा है. वहीं किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने, लहसुन का समर्थन मूल्य और कांटा दिलवाने के साथ ही किसानों के घरों में हो रही चोरियां को रोकने की मांग की गयी.


रिपोर्टर- राम मेहता



अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें