बारां में यूरिया खाद के लिए किसानों की कतार, महज 3 कट्टे यूरिया में कैसे हो गुजारा
बारां में किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है, हर किसान को तीन कट्टे यूरिया दिया जा रहा है. लेकिन ये किसानों के लिए नाकाफी है.
Baran News : राजस्थान के बारां के भंवरगढ़ में गुरुवार को दोपहर बाद 1178 कट्टा यूरिया खाद का वितरण पुलिस थाना परिसर में सहायक कृषि अधिकारी कमल प्रकाश मीणा की मौजूदगी में कृषि पर्यवेक्षक पवन सहरिया ने 3 कट्टा प्रति किसान टोकन देकर किया.
इस दौरान लगी किसानों की काफी लंबी कतार लग गई. जिसके कारण कई किसानों को खाद नहीं मिल पाई. किसान हार थक पर घंटों लाइन में बैठे कर खाद लेने के लिए इंतजार करते रहे, तो कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इधर सहायक कृषि अधिकारी मीणा ने बताया कि 3-3 कट्टे प्रति किसान यूरिया खाद टोकन देकर वितरण करवाया गया है.
भंवरगढ़ कस्बे के किसानों ने बताया कि गुरुवार को डीलरों के पास आए थे. 1178 वो सहकारी समिति की तरफ से सोलह सौ कट्टे यूरिया खाद का वितरण किया गया, जो कृषि रकबा के हिसाब से बहुत कम है, 3 कट्टे यूरिया के लिए किसानों को धक्के खाने पड़े.
इधर सहकारी समिति की तरफ से ऋणी किसानों को 5 कट्टे प्रति किसान यूरिया बांटा गया, किसानों का कहना है कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद्य आपूर्ति नहीं होने से परेशान है, किसानों का कहना है कि समय रहते क्षेत्र में पर्याप्त आपूर्ति नहीं हुई, तो किसान फसल की बुबाई नहीं कर पायेगे और आंदोलन करेंगे को मजबूर होगें, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
रिपोर्टर- राम मेहता
बारां कृषि उपज मंडी में धान की रिकॉर्ड आवक, मध्यप्रदेश से भी पहुंच गए किसान