Baran News : राजस्थान के बारां के भंवरगढ़ में गुरुवार को दोपहर बाद 1178 कट्टा यूरिया खाद का वितरण पुलिस थाना परिसर में सहायक कृषि अधिकारी कमल प्रकाश मीणा की मौजूदगी में कृषि पर्यवेक्षक पवन सहरिया ने 3 कट्टा प्रति किसान टोकन देकर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान लगी किसानों की काफी लंबी कतार लग गई. जिसके कारण कई किसानों को खाद नहीं मिल पाई. किसान हार थक पर घंटों लाइन में बैठे कर खाद लेने के लिए इंतजार करते रहे, तो कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इधर सहायक कृषि अधिकारी मीणा ने बताया कि 3-3 कट्टे प्रति किसान यूरिया खाद टोकन देकर वितरण करवाया गया है.


भंवरगढ़ कस्बे के किसानों ने बताया कि गुरुवार को डीलरों के पास आए थे. 1178 वो सहकारी समिति की तरफ से सोलह सौ कट्टे यूरिया खाद का वितरण किया गया, जो कृषि रकबा के हिसाब से बहुत कम है, 3 कट्टे यूरिया के लिए किसानों को धक्के खाने पड़े.


इधर सहकारी समिति की तरफ से ऋणी किसानों को 5 कट्टे प्रति किसान यूरिया बांटा गया, किसानों का कहना है कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद्य आपूर्ति नहीं होने से परेशान है, किसानों का कहना है कि समय रहते क्षेत्र में पर्याप्त आपूर्ति नहीं हुई, तो किसान फसल की बुबाई नहीं कर पायेगे और आंदोलन करेंगे को मजबूर होगें, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.


रिपोर्टर- राम मेहता 


बारां कृषि उपज मंडी में धान की रिकॉर्ड आवक, मध्यप्रदेश से भी पहुंच गए किसान