बारां: हेपेटाइटिस के विरुद्ध चलेगा, हेल्दी लिवर कैंपेन
जिला कलक्टर ने राज्य स्तर से तय की गई टाइमलाइन के हिसाब से समस्त गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने समस्त पेयजल स्रोतों की समयबद्ध सफाई करवाने तथा उसकी सूचना नियमित रूप से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए और हेल्दी लिवर कैंपेन के तहत समस्त खंड स्तर पर भी कार्ययोजना के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया जाएगा.
Baran: बारां में हेपेटाइटिस रोग से बचाव तथा इसके उपचार को प्राथमिकता देने तथा जन जागरण को लेकर प्रदेश सहित जिले में भी हेल्दी लिवर कैंपेन चलाया जाएगा. जिला कलक्टर ने राज्य स्तर से तय की गई टाइमलाइन के हिसाब से समस्त गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने समस्त पेयजल स्रोतों की समयबद्ध सफाई करवाने तथा उसकी सूचना नियमित रूप से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए और हेल्दी लिवर कैंपेन के तहत समस्त खंड स्तर पर भी कार्ययोजना के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया जाएगा.
अभियान की कार्य योजना बनाने व कार्य विभाजन के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को इस सघन अभियान में आमजन को पीलिया के कारण बचाव तथा उपचार की जानकारी दी जाएगी, साथ ही लिवर के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर जोर दिया जाएगा. इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी तंत्र के माध्यम से पेयजल स्रोतों के शुद्धिकरण का सुनिश्चित तंत्र विकसित किया जाएगा तथा रोगियों की स्क्रीनिंग कर जिला ट्रीटमेन्ट सेन्टर द्वारा आवश्यक जांच कर उपचार दिया जाएगा.
जिला कलक्टर ने राज्य स्तर से तय की गई टाइमलाइन के हिसाब से समस्त गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने समस्त पेयजल स्रोतों की समयबद्ध सफाई करवाने तथा उसकी सूचना नियमित रूप से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए और हेल्दी लिवर कैंपेन के तहत समस्त खंड स्तर पर भी कार्ययोजना के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की, किसान की कुएं में गिरने से मौत
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. अकबर अली बोहरा ने पीपीटी के माध्यम से हेल्थी लीवर कैम्पन के बारे में विस्तार से बताया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संपत राज नागर ने बताया कि अभियान के मुख्य बिन्दु में सम्मिलित बिन्दु में समस्त गर्भवती महिलाओं की एएनसी के दौरान हैपेटाइटिस बी की शत प्रतिशत स्क्रिनिंग व टेस्टिंग की जाएगी, पॉजिटिव पायी गई गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के साथ ही (HBsAg) पॉजिटिव पायी गयी महिलाओं के नवजात शिशुओं को एचबीआईजी की डोज लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही जिला अस्पताल के सभी जीवित बर्थ को हैपेटाइटिस बी की बर्थ डोज लगाया सुनिश्चित किया जाएगा.
जिला प्रशासन के नेतृत्व में नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निकाय, आबकारी विभाग, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र इत्यादि की इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
Reporter - Ram Mehta
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.