Anta : सहकारी समिति के चुनाव के दौरान एक वोट पर हंगामा, 11 सालों से समिति पर कांग्रेस का कब्जा
सहकारी समिति के चुनाव को लेकर, यहां पहली बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
Anta : राजस्थान के बारां जिले के अंता में अग्रगामी वृहत बहुउदेश्य सहकारी समिति के चुनाव के दौरान एक फर्जी वोट डालने के मामले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. जिससे कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया. काफ़ी देर तक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. बाद में पुलिस की तरफ से समाइश करते हुए मामले को शांत कराया गया.
सहकारी समिति के चुनाव को लेकर, यहां पहली बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव के दौरान नजर आए. ऐसे में एक-एक वोट पर पैनी नजर रखी जा रही थी.
बूंदी के नरपिशाचों के बाद अब बाड़मेर में हैवानियत, बुजुर्ग के नाक-कान काट कर ले गए साथ
इस बीच कोटा से वोट देने आए एक युवक का पहले ही वोट डल जाने के मामले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. बाद में निर्वाचन अधिकारी ने ये वोट टेंडर बतौर दोबारा डलवाया
गया है. आपको बता दें कि 11 सालों से सहकारी समिति में कांग्रेस का कब्जा चला आ रहा है. ऐसे में इस बार भाजपा ने भी पूरी दमखम के साथ अपने प्रत्याशी मैदान मे उतारे है.
Aaj Ka Rashifal : आज मेष दुश्मनों से रहे संभलकर, वृष के लिए अनहोनी की आशंका
यहां 12 वार्डो में से 11 वार्डो में मतदान हुआ, जिसमें 577 मतदाताओं मे से 490 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, वही वार्ड 11 से घनराज चौरसिया निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. चुनाव को लेकर डीएसपी तरुण कांत सोमानी, थानाधिकारी राम लक्षमण दिन भर चौकस रहे.
रिपोर्टर- राम मेहता
बारां की खबरों के लिए क्लिक करें
Chanakya Niti : याद रखें ये बात, तलवे चाटेगी दुनिया बुलंदियों पर होंगे आप