Anta : पंचायतों से ग्राम विकास अधिकारी गायब, टेंडर नहीं भर पाए ठेकेदार
गुस्साऐ सभी कस्ट्रंक्शन कम्पनियों के संवेदक पचांयत समिति मांगरोल पहुंचे और विकास अधिकारी मीणा से मिलकर इनके बारे बताया और ज्ञापन देकर. टेण्डर निरस्त करने की मांग की
Anta : राजस्थान के बारां के पंचायत समिति मांगरोल के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत निर्माण कार्यो के लिए कई कस्ट्रंक्शन कम्पनियों के संवेदक टेण्डर प्रक्रिया में ठेकेदारों ने सरपंच पर धांधली का आरोप लगाते हुए ब्लॉक विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया.
ठेकेदार ने बताया कि के लिए हार्ड कोपी जमा करने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय सीसवाली सुबह 10 बजे पहुंचे और दिन के 12 बजे तक बैठे रहे, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी , कनिष्ठ लिपिक इससे जुड़े कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं थे.
गुस्साऐ सभी कस्ट्रंक्शन कम्पनियों के संवेदक पचांयत समिति मांगरोल पहुंचे और विकास अधिकारी मीणा से मिलकर इनके बारे बताया और ज्ञापन देकर. टेण्डर निरस्त करने की मांग की. ये सभी लोग जिला परिषद सीईओ बारां से मिले और शिकायत भी की.
इसी प्रकार जलोदा तेजाजी ग्राम पंचायत में भी इसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा. इस मामले में विकास अधिकारी रामबिलास मीना ने बताया कि ठेकेदारों की शिकायत पर ग्राम सेवक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है, जवाब आने पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्टर- राम मेहता