Baran : किसान संघ की बैठक में बीमा क्लेम का उठा मुद्दा, क्लेम का रुका पैसा नहीं मिला तो सड़क पर होंगे किसान
Baran : राजस्थान के बारां के अंता में भारतीय किसान संघ तहसील अंता की तरफ से कृषि मंडी प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम रखा गया.
Baran : राजस्थान के बारां के अंता में भारतीय किसान संघ की तरफ से कृषि प्रांगण में वन विहार कार्यक्रम हुआ. इस दौरान तहसील प्रचार प्रमुख घनश्याम नागर ने बताया कि वन विहार कार्यक्रम, तहसील अध्यक्ष गणपत लाल नागर की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. प्रदेश महिला प्रमुख राम मूर्ति मीणा ने सभी किसान भाइयों को जैविक खेती करने को जोर दिया गया और महिला कार्यकर्ता को साथ लाने को कहा गया और सभी ग्राम पंचायत के तहसील के कार्य को लेकर पंचायत प्रभारी बनाये था रहे है.
Baran : सांसद दुष्यंत सिंह ने लगाई झाड़ू, सेवा पखवाड़े की शुरुआत
प्रांत अध्यक्ष शंकर लाल नागर ने बताया कि पिछले साल का बीमा क्लेम अभी तक रुका हुआ है. भारतीय किसान संघ को सरकार के खिलाफ सड़क पर आना पड़ेगा. इसके लिए हम सरकार को ज्ञापन के जरिए बता चुके है.
ग्राम विपणन प्रमुख घनश्याम मीणा ने सभी ग्रामों में समितियां बनाई और गौ माता को लंपी वायरस से बचाने हेतु टीकाकरण करवाया जाए और गुड़ के लड्डू खिलाया जाए.
पायलट गुट के युवा नेता आजाद सिंह पीसीसी सदस्य निर्वाचित, बाड़मेर में बढ़ी सियासी हलचल
जिला अध्यक्ष अमृत लाल मीणा ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और कहा की हर गांव में ग्राम समितियां बनानी चाहिए और प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय रहना चाहिए. तभी सरकार को अपनी मांगे मनवा सकते हैं.
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री भूपेंद्र शर्मा और जिला सह मंत्री चौथमल नागर ने किया. वही जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा,जिला उपाध्यक्ष बंसीलाल नागर बारां तहसील मंत्री राम कुवार नागर अंता तहसील उपाध्यक्ष प्रकाश नागर सहित अंता के 35 गावों के सैकड़ों कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे.
रिपोर्टर- राम मेहता
बारां की खबरों के लिए क्लिक करें