Chhabra: वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने कार्रवाई पर जताया असंतोष
वन विभाग की टीम ने ग्राम कड़िया एवं धामनिया में वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की.
Chhabra: बारां के छीपाबड़ौद वन विभाग की टीम ने ग्राम कड़िया एवं धामनिया में वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की. इस दौरान क्षेत्रिय वन अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में तार फेंसिंग, स्टोन वॉल फेंसिंग को जेसीबी की सहायता से नष्ट कर लगभग 70 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया.
जबकि ग्रामीणों ने कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण तरीके से करने का आरोप लगाते हुए बाकी छोड़े अतिक्रमण भी हटाने की मांग की है. वन विभाग की टीम के साथ पंहुचकर दोनों गांवों के निकट हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्रवाई की.
इस दौरान वन भूमि पर बोई गई फसल को ग्राम के मवेशियों से चराई कर नष्ट करवाया. इसके अलावा जंगल में जाने वाले रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त करा कर खुलासा करवाया. इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि कार्रवाई में पूरे अतिक्रमण नहीं हटाए गए.
कड़िया गांव के नेमीचंद मीणा, कालूराम मीणा, अमरसिंह और रामस्वरूप मीणा ने बताया कि वन विभाग अधिकारी ने कई प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण बीच बीच में छोड़ दिए, जबकि अन्य लोगों के अतिक्रमण हटाए हैं. आधी अधूरी कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष है. उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर शेष छोड़े गए अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
Reporter- Ram Mehta
यह भी पढ़ेंः घर पर सोई हुई बच्ची को उठा ले गया आरोपी, दुष्कर्म करने की कोशिश, गला दबाकर की हत्या
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.