Kishanganj News : राजस्थान के बारां के शाहाबाद में विश्व खाद दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बमनगवा शाहाबाद ब्लाक के द्वारा इंडो जर्मन विकास सहयोग जीआईजेड कि इरादा परियोजना के तकनीकी सहयोग से एकीकृत सहजन वृक्षारोपण अभियान की भूमि पूजन कर शुरुआत की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अभियान के अंतर्गत 5 हेक्टर सार्वजनिक भूमि पर सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक निर्मला सहरिया किशनगंज शाहाबाद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांति बाई प्रधान पंचायत समिति शाहाबाद के द्वारा की गई.


कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि सरस डेयरी संघ अध्यक्ष प्रदीप काबरा बारां, उप प्रधान कौशल पंचायत समिति शाहाबाद, जिला परिषद सदस्य रवि किराड़, पंचायत समिति सदस्य सुशीला शाहाबाद एवं ब्लॉक के सरपंच ,गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पंचायत स्तर एवं आसपास की पंचायतों से 500 से अधिक लोग मौजूद रहे.


विधायक निर्मला सहरिया ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल निश्चित रूप से विश्व खादय दिवस की थीम के अनुरूप बेहतर उत्पादन बेहतर पोषण बेहतर पर्यावरण बेहतर जीवन के लिए क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.


पंचायत समिति प्रधान शाहाबाद श्रीमती कांति देवी द्वारा बताया गया कि इस तरह की पहल अन्य पंचायतों को भी करनी चाहिए ताकि ब्लॉक में विशेष रुप से सहरिया समुदायों के लिए बेहतर आजीविका के अवसर प्रदान किए जा सके.


जीआईजेड तकनीकी सलाहकार रितु तिवारी ने बताया कि सहजन चारागाह भूमि लगाने से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथी पोषण का स्तर बढ़ेगा. कार्यक्रम के अंत में जीआईजेड इरादा प्रोजेक्ट टीम द्वारा धन्यवाद दिया गया.


रिपोर्टर-राम मेहता 


Hindoli News : सूचना के बाद भी 6 घंटे देरी से पहुंची पुलिस, मरी मां के जिंदा होने का बच्चे करते रहे इंतजार