किशनगंज: अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, सरसों और चने की फसल की नष्ट
Kishanganj, Baran: राजस्थान के बारां जिले के कस्बाथाना में वन विभाग की टीम ने 300 बीघा जंगल की जमीन से अतिक्रमियों को बेदखल कर फेंसिंग तार जब्त कर लिया है. वन भूमि पर बोई चना और सरसों की फसल को भी नष्ट किया और वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया है.
Kishanganj, Baran: राजस्थान के बारां जिले के कस्बाथाना में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 300 बीघा जंगल की जमीन से अतिक्रमियों को बेदखल कर फेंसिंग तार जब्त कर लिया है. वन भूमि पर बोई चना और सरसों की फसल को भी नष्ट किया और वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया है.
एसीएफ मोहम्मद हफीज और रेंजर मुकेश सुमन की वन विभाग की टीम ने नाका राजपुर वन खंड तेलनी डी कंजर्वेशन रिजर्व के भाग से करीब 25 व्यक्तियों का अतिक्रमण हटाते हुए करीब 100 बीघा पर खड़ी सरसों और चने की फसल को उजाड़ कर नष्ट किया. वनभूमि पर खड़ी फसल पर ट्रैक्टर से हंकाई कर तहस-नहस कर अतिक्रमण मुक्त किया गया है.
वहीं कस्बाथाना वन खंड बी टापरियों के मलवाया में करीब 5 से 7 टापरियों को मौके से हटाकर 200 बीघा जमीन में बोई सरसों की खड़ी फसल को नष्ट किया है, वहीं करीब 200 मीटर तार को भी जब्त किया है. वन विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची. टीम में करीब 65 वनकर्मी और गृह रक्षा दल के जवान मौजूद रहे. वहीं राजपुर में शाहाबाद थाना प्रभारी किरदार अहमद भी मय जाब्ता के वन विभाग की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद रहे. वन विभाग ने करीब 7 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.
देर रात तक वन विभाग ने दोनों जगह से अतिक्रमण हटाया है. इस दौरान वनकर्मियों के मोबाइल बंद कर दिया गया और राजनीतिक दबाव और सूचना लीक होने के अंदेशे से मोबाइल बंद कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिससे कार्रवाई सफल हो सकी. पूर्व में अतिक्रमण हटाने की टीम की सूचना लीक हो जाने के कारण एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया, जिससे वनकर्मी बिना रोक-टोक अतिक्रमण हटा सके. अतिक्रमण पर पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों ही जगह वन विभाग की टीम पर हमला हुआ था, जिससे टीम को पीछे लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें - Sardarshahar Election Result Live : कौन बनेगा सरदारशहर का सरदार, रिजल्ट LIVE अपडेट
मोहम्मद हफीज, एसीएफ, बारां का कहना है कि कस्बाथाना वन में अतिक्रमियों ने टीम पर गोफन से हमला कर दिया था, जिसमें एक वनकर्मी गंभीर घायल हो गया था, जिसके बाद वन विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा था और इसके बाद राजपुर और कस्बाथाना में करीब 300 बीघा वन भूमि पर खड़ी सरसों और चने की फसल को नष्ट किया गया. जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. वहीं मौके पर बनी पांच सात टापरियों को भी नष्ट किया है. करीब 200 मीटर तार को भी जब्त किया है और इससे पहले इन दोनों ही जगहों पर अतिक्रमियों ने कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम पर हमले हुए थे.
Reporter: Ram Mehta
खबरें और भी हैं...
राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video
अरे ये क्या: जालीदार कपड़े में लिपटा Urfi Javed का बोल्ड बदन, यूजर्स ने की नागराज से तुलना