Kishanganj News : राजस्थान बारां के भंवरगढ़ कस्बे में स्थित थाना परिसर में रविवार को सहायक कृषि अधिकारी कमलप्रकाश मीणा की मौजूदगी में कृषि पर्यवेक्षक पवन सहरिया ने किसानों को 1250 कट्टा यूरिया खाद का वितरण किया. इस दौरान लंबी कतार लगने से कई किसान खाली हाथ लौटे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश के बीच पांच कट्टे यूरिया खाद के लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. किसान भीगते हुऐ लाइन में लगकर जमीन पर बैठकर खाद के लिए घंटों इंतजार करते रहें. किसानों के अनुसार गत दिनों हुई कृषि विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय डीलरों की बैठक का भी कुछ असर नहीं हुआ.


स्थानीय डीलरों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर आपूर्ति सुचारू रूप से करवाने सहित अटेचमेंट नहीं देने की मांग की थी. दुकानदार किसानों को खाद के साथ कंपनियों की ओर से दिए जा रहे.अटेचमेंट लेने के लिए बोल रहे हैं. वहीं कृषि विभाग के अधिकारी अटेचमेंट नहीं लेने की बात कह रहे हैं.


किसानों का कहना है कि किसान पहले ही प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हैं. अब क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति नहीं होने से परेशान हैं.


रिपोर्टर- राम मेहता


Baran News : बारां के किसानों पर मौसम की मार, सोयाबीन-उड़द और मक्का फसल खत्म