किशनगंज: नाहरगढ़ पंचायत में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, विपक्ष में पड़े 12 मत
अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही सरपंच का पद रिक्त हो गया. उन्होंने बताया कि कार्यवाहक सरपंच के लिए जिला परिषद के जरिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा जाएगा. उनकी अनुशंसा के आधार पर ही अनुसूचित जनजाति के पंचों में से ही कार्यवाहक सरपंच बनाया जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई के दौरान जिला परिषद सहायक विकास अधिकारी कर्हैयालाल सुमन, ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार सहरिया मौजूद थे.
Kishanganj: बारां के नाहरगढ़ कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र में सोमवार को उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ. इसी के साथ नाहरगढ़ ग्राम पंचायत में सरपंच का पद रिक्त हो गया.
पंचायत समिति किशनगंज के सहायक विकास अधिकारी नवलकिशोर मीणा और गजनलाल वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के वार्ड पंचों ने सरपंच माणकचंद सहरिया की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर जिला परिषद की सीईओ कृष्णा शुक्ला को अविश्वास की शिकायत की थी.
यह भी पढे़ं- राजस्थान कांग्रेस की हालत पर BJP प्रवक्ता का बड़ा बयान, यहां 'एक फूल, दो माली'
इस पर सोमवार दोपहर बाद राजीव गांधी सेवा केंद्र में एसडीएम गौरव मित्तल की मौजूदगी में ग्राम पंचायत कोरम की बैठक आयोजित की गई और अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई हुई. अविश्वास प्रस्ताव में मतदान की प्रक्रिया के तहत कुल 15 वार्ड पंचों में से 13 मौजूद रहे, जिसमें 12 पंचों ने सरपंच के खिलाफ मतदान किया. वहीं, एक मत खारिज हुआ.
अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही सरपंच का पद रिक्त हो गया. उन्होंने बताया कि कार्यवाहक सरपंच के लिए जिला परिषद के जरिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा जाएगा. उनकी अनुशंसा के आधार पर ही अनुसूचित जनजाति के पंचों में से ही कार्यवाहक सरपंच बनाया जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई के दौरान जिला परिषद सहायक विकास अधिकारी कर्हैयालाल सुमन, ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार सहरिया मौजूद थे.
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी राजूलाल, बारां से आरएसी जवान, नाहरगढ़ थानाधिकारी उत्तम सिंह जादौन कस्बे सहित शाहाबाद और भंवरगढ़ थाना के जाब्ते के साथ मौजूद थे.
इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर कस्बेवासियों की भारी भीड़ लगी रही. अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद लोगों जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया इस दौरान लोगों में सरपंच के हटने पर जमकर उत्साह रहा ओर पंचो का भी लोगों ने स्वागत किया.
बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार