Kishanganj : राजस्थान के किशनगढ़ के बारां के जलवाड़ा कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में सोमवार को उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया और ग्राम पंचायत सरपंच को हटा दिया. प्रसार अधिकारी विश्वनाथ नागर के मुताबिक वार्ड पंचों के सरपंच की कार्यशैली से परेशान होकर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णा शुक्ला को सरपंच कन्या बाई में अविश्वास की शिकायत की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजीव गांधी सेवा केंद्र में उपखण्ड अधिकारी गौरव मित्तल के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई और अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई हुई. यहां बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करना था. जिसमें अविश्वास का सिंबल लालटेन था. विश्वास का सिंबल गुब्बारा था. जिसमें सभी 7 वार्ड पंचो के एक तरफा मतदान किया.


मतदान के बाद सरपंच कन्या बाई को सरपंच पद से हटा दिया गया. यहां ग्राम पंचायत कोरम में कोई भी अनुसूचित जनजाति की महिला वार्ड पंच नहीं होने के कारण ग्राम विकास अधिकारी रेवड़ी लाल सहरिया को ही वैकल्पिक तौर लगाया गया है.


जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा जाएगा की कार्यवाहक सरपंच किसे बनाया जाए. उनकी अनुशंसा के आधार पर ही कार्यवाहक सरपंच बनाया जायेगा. अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही के दौरान विकास आधिकारी प्रहलदाराम डुंडी ,सहायक विकास अधिकारी, गगन लाल,नवल नागर, रवि नागर, ओम नागर समेत ग्राम विकास अधिकारी रेवड़ी लाल सहरिया मौजूद रहे.


बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्टर- राम मेहता