Atru, Baran News: बारां के अटरू में मेगा विधिक चेतना शिविर और डोर स्टेप काउंसलिंग कैंप का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश मीणा, एसीजेएम पंकज काबरा, एसडीएम दिनेश मीणा, ग्राम न्याय अधिकारी राजवीर कोर ने न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए विधिक साक्षरता से दी जाने वाली सहायता की जानकारीया दी गई.


शिविर में नगरपालिका चेयरमैन सुशीला बाई, आयुक्त सुरेश रेगर, अधिवक्ता ओमसिंह राठौड़, कुंजबिहारी नागर, अमित प्रजापति, वार्ड पार्षद जगदीप सिंह दरबार, देवलाल महावर भी मौजूद रहे.


यह भी पढे़ं- सरकारी स्कूल में बच्ची के साथ अश्लील हरकत, चीखी मासूम तो बचाने दौड़ा बाप


आयोजित शिविर में सभी वक्ताओं ने महिला कानून की जानकारी दी. वहीं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है, उनको निःशुल्क विधिक सहायता देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कानून की सीधी सरल भाषा मे जानकारी उपलब्ध होना चाहिए. 


उन्होंने आपराधिक, फौजदारी और दीवानी मामलों में निशुल्क विधिक सहायता देने, विवादित प्रकरणो में राजीनामे से शीघ्र निपटारा करने जैसे कार्य शिविर में बताए गए. शिविर में चिकित्सा, कृषि, नगरपालिका, तहसील, पुलिस विभाग समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. आयोजित शिविर में नगरपालिका द्वारा पट्टे और पेंशन स्वीकृति आदेश दिए गए. कार्यक्रम के अंत में एसीजेएम पंकज काबरा ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद देते हुए शिविर समापन की घोषणा की.


Reporter- Ram Mehta


यह भी पढे़ं- मूंग और मूंगफली के लिए गहलोत सरकार पर हमलावर हुए हनुमान बेनीवाल, जानें पूरा मामला


एक नजर इस खबर पर


अटरू में फुटबॉल प्रतियोगिता का बेहद रोमांचक मैच, जानें कौन सी टीम रही विजेता


बारां के अटरू में जिला स्तरीय 17 वर्ष एवं 19 वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता काफी रोमांचक मैच हुआ है. खेल संयोजक सत्य प्रकाश पारेता एवं शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय फुटबॉल मैच के पहले सेमीफाइनल मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिपाबड़ोद ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अटरू को 2-1 के अंतर से हराया. 


वहीं दूसरा मैच शिवम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटरू और डीसेंट पब्लिक स्कूल बारां के बीच में खेला गया, जिसमें शिवम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटरू ने डीसेंट पब्लिक स्कूल बारां को 3-1 के अंतर से हराया और फाइनल में जगह पक्की की, जिसका आज फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिपाबड़ौद के साथ खेला जाएगा.