India Queen of Hearts : बारां के अटरू कस्बा निवासी नंदिनी सिंह चौहान ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में मिस इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट का खिताब जीता है. चौहान ने कस्बे के कमला सीनियर सैकंडरी स्कूल से 12वीं तक शिक्षा हासिल की. अभी कोटा में बीबीए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले वर्ष 2022 में मिस राजस्थान रह चुकी हैं.ऑडिशन में चयन के बाद ग्रेटर नोयडा में कलकत्ता, उड़ीसा, राजस्थान, बैंगलोर सहित देशभर की करीब 35 प्रतियोगियों के बीच उन्होंने खिताब हासिल किया है.


नंदिनी चौहान ने बताया कि शुरूआत से ही दादा-दादी, माता-पिता ने उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. कोई भी ऐसा नहीं सोचे कि छोटी जगह से बड़े लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते हैं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से बाहर निकलें. पुरानी सोच को छोड़कर नई सोच अपनाएं. जीवन में आत्मविश्वास बनाए रखें. अपने लक्ष्य को लेकर मेहनत करें.


उन्होंने बताया कि उनका पेशन मॉडलिंग है. बालिका वधू टीवी सीरियल में ऑडिशन में चयन हो गया था. किन्हीं कारणों से उसमें जा नहीं पाई, अब जल्द ही अन्य टीवी सीरियल में भूमिका निभाएंगी.


ये भी पढ़ें- ICAI CA Result 2024: ऋषि मल्होत्रा ने ऑल इंडिया हासिल किया तीसरा रैंक, कहा-संघर्षों से भरा था सफर...


ग्रेटर नोएडा में आयोजित मिस और मिस क्वीन ऑफ हार्ट इंडिया में नंदनी चौहान ने आत्मविश्वास और सौंदर्य के आधार पर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया. ग्रेटर नोएडा के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित कार्यक्रम में तीन राउंड हुए. पारंपरिक ड्रेस राउंड, टैलेंट राउंड और प्रश्न उत्तर राउंड के आधार पर प्रतिभागियों का ब्यूटी के साथ आत्म विश्वास परखा गया.

नंदनी के पिता महेंद्र सिंह चौहान कमला कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. दादा नरेंद्र सिंह चौहान निदेशक हैं. माता ग्रहणी हैं. बेटी की कामयाबी से बहुत खुश हैं. इसका पूरा श्रेय बेटी की मेहनत को दिया है.