Chhabra News : स्कूल में टीचर्स नहीं, सड़क पर छात्राओं का हंगामा, विधायक आवास पर प्रदर्शन
लंबे समय से स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन स्कूल समिति की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Chhabra News : राजस्थान के बारां के छीपाबड़ौद कस्बे में स्थित महात्मा गांधी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते विरोध थमने का नाम नही ले रहा हैं. छात्राओं एक बार फिर से शिक्षकों की कमी को लेकर बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर और स्कूल गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा.
लंबे समय से स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन स्कूल समिति की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं स्कूल की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्राओं सड़कों पर उतरकर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचकर विरोध जताया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ब्लॉक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों ने छात्राओं से समझाइश कर जाम हटवाया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
छीपाबड़ौद उपखंड क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कर्मी के चलते आए दिन स्कूलों के बाहर विद्यार्थियों की तालाबंदी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद ब्लॉक शिक्षा विभाग के अधिकारी समस्या समाधान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. दूसरी ओर अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों की कमी को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और ताला बंदी से परेशान शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल प्रधानाचार्य विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने और टीसी काटने की धमकी देते हैं.
इससे पूर्व भी तहसील क्षेत्र के करीब छह से अधिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया है. स्कूलों में रिक्त पदों को भरना, स्कूल की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करना आदि विद्यार्थियों की प्रमुख मांगे हैं. इसी तरह क्षेत्र के स्कूलों में तालाबंदी होती रही तो विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा.
मांगे हैं. इसी तरह क्षेत्र के स्कूलों में तालाबंदी होती रही तो विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा.
रिपोर्टर- राम मेहता
राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस पंकज मित्तल