कॉलेज में अव्यवस्थाओं के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
जिला मुख्यालय पर स्थित जिले के सबसे बड़े बॉयज पीजी कॉलेज में हो रही अव्यवस्थाओं के विरोध में एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे.
बारां: जिला मुख्यालय पर स्थित जिले के सबसे बड़े बॉयज पीजी कॉलेज में हो रही अव्यवस्थाओं के विरोध में एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे. व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया. जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर एनएसयूआई की ओर से आंदोलन करने व कलेक्ट्रेट परिसर पर धरना देने की चेतावनी दी है.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हिमांशु धाकड़ ने बताया कि बारां जिले का सबसे बड़ा कॉलेज होने के बावजूद यहां 3800 स्टूडेंटस पर महज कुछ ही स्टाफ लगाया हुआ है.इसके कारण यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.वर्तमान में कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया व परीक्षाएं चल रही है.कॉलेज के भवन में कई कमरों की हालात बेहद जर्जर हो रही है, जिनमें बारिश के दौरान छतों से पानी टपकने की समस्या बनी हुई है. इनसे यहां परीक्षा देने व पढ़ने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. कॉलेज भवन भी काफी जर्जर हो रहा है, इनमें सुधार को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कॉलेज प्रशासन ने मनमानी कर मुख्य गेट से प्रवेश को बंद कर दूसरे गेट से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. रास्ते में किचड़ होने के कारण आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत के बावजूद कॉलेज प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. कॉलेज के स्टाफ का विद्यार्थियों के प्रति व्यवहार को लेकर भी शिकायतें मिल रही है. विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया है, आगामी दिनों में सुधार नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया जाएगा. वहीं, कॉलेज प्राचार्य डीके गोचर ने बताया नए-नए कॉलेज खुल रहे है.शुरुआती समय में कॉलेज स्टाफ को लेकर परेशानी रहती है, इसमें जल्द सुधर हो जाएगा.भवन की मरम्मत को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे.
Reporter- Ram Mehta
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें