फर्जीवाड़े के मुकदमे पर प्रमोद जैन भाया का बड़ा बयान,कहा-कोर्ट पर पूरा भरोसा
Baran News: पालिका क्षेत्र अन्ता में 22 विकास कार्यो के लिए निविदा संख्या 30/2023-24 आमन्त्रित की गई थी. जिसमें 8 धार्मिक मंदिरों के विकास कार्य एवं 14 अन्य विकास कार्य करवाए जाने थे.बारां पर मुकदमा संख्या 154/2016 दर्ज होकर चालान हुआ है.
Baran News: पालिका क्षेत्र अन्ता में 22 विकास कार्यो के लिए निविदा संख्या 30/2023-24 आमन्त्रित की गई थी. जिसमें 8 धार्मिक मंदिरों के विकास कार्य एवं 14 अन्य विकास कार्य करवाए जाने थे. नगर पालिका, अन्ता के नेता प्रतिपक्ष श्री रामेष्वर खण्डेलवाल द्वारा दुर्भावनापूर्ण मेरे सहित अन्य लोगों के विरूद्व निराधार तथ्यों पर पुलिस थाना, अन्ता पर मुकदमा संख्या 02/2024 दर्ज करवाया गया है, जो नगर पालिका अन्ता की निविदा संख्या 30/2023-24 से सम्बन्धित है.
मुझे सोषल मीडिया एवं मेरे चिर-परिचितों से जानकारी मिली की भाजपा नेता श्री रामेष्वर खण्डेलवाल द्वारा अपने साथी कमल राठौर पुत्र धन्नालाल राठौर निवासी बारां व मोहित कालरा पुत्र इन्द्रमोहन निवासी अन्ता के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक मेरे लेटर हेड पर मेरी ओर से निविदा संख्या 30/2023-24 में वर्क आर्डर जारी करने के लिए अधिषाषी अधिकारी, नगर पालिका, अन्ता को संबोधित अनुषंषा पत्र कूटरचित कर उपर्युक्त मुकदमें में थाना अन्ता पुलिस को पेष किया है.
मेरी ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया. यह पत्र रामेष्वर खण्डेलवाल, कमल राठौर, मोहित कालरा द्वारा मुकदमा संख्या 02/2024 में मिथ्या साक्ष्य गढने के आषय से इस कूटरचित्र पत्र को गलत होना जानते हुए छलपूर्वक हमें अपहानि कारित करने के लिए सही के रूप में पेष किया है. कमल राठौर इस तरह की कूटरचना में अभ्यासिक है. पुलिस थाना कोतवाली, बारां पर इसके विरूद्व दर्ज अनेक मुकदमें इसके उदाहरण है. कमल राठौर ने पूर्व में माननीय न्यायाधीष के ही फर्जी दस्तखत, मुहर व पत्र कूटरचित कर अपना सीज्ड बैंक खाता चालू करवा लिया था जिसके सम्बन्ध में इसके विरूद्व थाना कोतवाली, बारां पर मुकदमा संख्या 154/2016 दर्ज होकर चालान हुआ है.
मेरे नाम का जो कूटरचित अभिषंषा पत्र पुलिस को पेष किया गया है उसमें अंकित दिनांक में कांट-छांट की हुई है साथ ही प्रथम पैरा की तीसरी पंक्ति में है जिससे यह दस्तावेज स्वःस्फूर्त कूटरचित होना स्पष्ट है.
मेरे परिचित व्यक्ति द्वारा अधिषाषी अधिकारी, नगर पालिका, अन्ता से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उक्त पत्र के सम्बन्ध में सूचना चाही गई, जिस पर अधिषाषी अधिकारी, नगर पालिका, अन्ता द्वारा अपने पत्र क्रमांकःन.पा.अ./2023-24/3370 दिनांक 24.01.2024 से सूचना उपलब्ध करवायी गयी जिसमें लिखा गया कि नगर पालिका, अन्ता द्वारा जारी निविदा क्रमांक 30/2023-24 के सम्बन्ध में पूर्व मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया का कोई लिखित अभिषंषा पत्र नगर पालिका अन्ता को प्राप्त नही हुआ है.
हमारा हमेशा प्रशासन के प्रति सहयोगात्मक रवैया रहा है चाहे हमारी सरकार रही हो या हम विपक्ष में रहे हो. हमने कभी ओछी राजनीति नहीं की. मैंने जिला पुलिस अधीक्षक, बारां को इस फर्जी दस्तावेज के बारे में बताया. जिस पर उन्होनें खुद मुझसे एफ.आई.आर. दर्ज करवाने को कहा, लेकिन बारां से अंता पहुँचने जितनी देरी में ही भाजपा नेताओं के दबाव में जिला पुलिस का दोहरा रूप देखने को मिला जहां एक गंभीर और संघेय अपराध की लिखित सूचना देने के बावजूद अन्ता पुलिस थाने पर हमारी एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई जबकि हमारे खिलाफ बिना किसी तथ्य के इसी पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर ली और भाजपा नेताओं द्वारा बनाये फर्जी दस्तावेज को फाइल पर ले लिया.
मेरे द्वारा इस सम्बन्ध में दिनांक 26 जनवरी 2024 को पुलिस थाना अन्ता में पहुंच कर प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही जिस पर पुलिस थाना अन्ता द्वारा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज नही करते हुए रपट डाल, जांच उपरान्त प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई.
पुलिस प्रषासन द्वारा राजनैतिक द्वेषतावष कांग्रेसजनों पर कार्यवाही की जा रही है. यदि पुलिस द्वारा इस प्रकरण में दोषियों के विरूद्व प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही नही की गई तो हमारे प्रदेषाध्यक्ष श्री गोविन्दसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली द्वारा इस मुद्दे को प्रदेष स्तर पर उठाया जाएगा तथा सम्पूर्ण बारां जिले के कांग्रेस नेतागण उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस, प्रषासन की होगी.
कूटरचित षडयंत्र के तहत भाजपा के स्थानीय नेताओं द्वारा कांग्रेसजनों व उसके नेतृत्व के खिलाफ झूंठे मुकदमें दर्ज करवाए जा रहे है, ताकि कांग्रेसजनों को परेषान किया जा सके और झूंठे मुकदमों में कांग्रेसजनों की छवि खराब कर पूरी तरह मनगढंत व झूंठे दस्तावेजों के आधार पर पुलिस पर दबाव बनाकर कार्यवाही करवायी जा सके, परन्तु कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता आम जनता के साथ है और डरने वाला नही है. गुण्डागर्दी व झूंठे दर्ज मुकदमों के विरूद्व सडक पर लडाई लडी जाएगी जो लोग कानून के अपराधी है और जिनकी छवि समाज में नटवरलाल व धोखेबाजों की बनी हुई है व कांग्रेसजनों की छवि खराब करने के लिए कितने भी ओछे हथकण्डे अपना ले हम डरेंगे नही और जमकर संघर्ष करेंगे.
26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन इसमें कोई राजनीति नही होनी चाहिए. गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हमारे कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री रामचरण मीणा सहित कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों को निमन्त्रण पत्र तक नही भेजे, यह लोकतंत्र के लिए अच्छी परम्परा नही है. जिला प्रषासन को बिना किसी भेदभाव के लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए. हम इसका विरोध दर्ज करवाते है.