बारां में रास्ते की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, लाठी-डंडों से हुआ हमला
बारां के सदर थानाक्षेत्र में मांगरोल रोड कुंड के सामीप ईंट भट्ठे पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. ईंट भट्ठे के रास्ते से होकर निकलने की बात पर पड़ोस के खेत मालिक और उसके बेटों ने भट्ठे पर मौजूद मालिक पर कर्मचारियों से मारपीट कर दी.
Baran: राजस्थान के बारां के सदर थानाक्षेत्र में मांगरोल रोड कुंड के सामीप ईंट भट्ठे पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. ईंट भट्ठे के रास्ते से होकर निकलने की बात पर पड़ोस के खेत मालिक और उसके बेटों ने भट्ठे पर मौजूद मालिक पर कर्मचारियों से मारपीट कर दी. लाठी-डंडों और धारदार हथियार से भट्टा मालिक पर हमला कर दिया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.
यह भी पढ़ें: रणथम्भौर नेशनल पार्क में टेरिटरी को लेकर बाघों की भिड़ंत, बाघ टी-120 हुआ गंभीर घायल
सदर थाना पुलिस के अनुसार राजू सहरिया ने रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया गया है कि वह शनिवार शाम को सेठ ईंट भट्ठा मालिक रमेश चंद प्रजापति के साथ बैठा हुआ था. इस दौरान भट्टे से होकर निकल रहे पड़ोस के खेत मालिक भैरूलाल प्रजापत को टोका था. ऐसे में भैरूलाल ने गली गलौच शुरू कर दिया. तभी उसके बेटे सांवरा, छोटू, नाड्या ओर उसके तीन चार अन्य साथी भी वहां आकर गाली गलौज करने लगे.
उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिससे भट्टे के तीन मजदूरों को चोट आई है. वहीं, लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमले में भट्टा मालिक रमेशचंद गम्भीर घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला असप्ताल में भर्ती करवाया है. इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट का आरोप लगते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
Report: Ram Mehta