Rajasthan Crime: राजस्थान के बारां शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. कोतवाली क्षेत्र के दुर्जनपुरा गांव में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घर के बाहर खाट पर सो रहे छोटे भाई की बड़े भाई और भतीजे ने तलवारों से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. यह वारदात 31 अक्टूबर की है, जिसके सामने आने के बाद  हड़कप मच गया. 



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,  दुर्जनपुरा गांव निवासी बनवारी लाल वर्मा अपने घर के बाहर खाट पर सो रहा था, तभी उसके बड़े भाई रामलाल वर्मा और भतीजे पीयूष वर्मा ने उस पर तलवारों से वार किया और मौत के घाट उतार दिया. 



दोनों आरोपी कोटा जिले में रहते हैं, जो एक दिन पहले बारां पहुंचे और होटल में रुके. दोनों लकड़ी, तलवार और तेल के पीपी साथ लिए और गांव पहुंच गए, जहां घर के बाहर ताला लगा दिया. इसके बाद सो रहे बनवारी पर तलवारों से हमला कर फरार हो गया. 



इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कुछ देऱ बाद दोनों आरोपियों को डिटेन किया. एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी मृतक को जलाने के लिए केरोसिन की पीपी भी लाए थे लेकिन आसपास के लोगों को जागते देख दोनों आरोपी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 



Karauli News: दो मोटरबाइक में भयंकर भिड़ंत, एक की मौत
Karauli News: राजस्थान के करौली मंडरायल मार्ग स्थित गढ़ी का गांव के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए. 


घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से एक युवक को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया है. मृतक का करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया. लांगरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


लांगरा थाना एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लव कुश पुत्र गिर्राज गुर्जर उम्र 18 साल निवासी नींदर थाना मंडरायल रविवार शाम अपने दो साथी विकेश पुत्र जगनमोहन उम्र 20 साल निवासी मनियापुरा और दिलकेश पुत्र छोटे उम्र 22 साल निवासी मनियापुरा के साथ बाइक पर करौली से मंडरायल की ओर जा रहा था. 


इस दौरान भवनपुरा थाना आंगई निवासी मुकेश पुत्र रामगोपाल उम्र 28 साल दूसरी बाइक पर करौली की ओर आ रहा था. इस दौरान दोनों बाईकों में गढ़ी के गांव के पास भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्ती की बाइक सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.


सभी घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद लव कुश पुत्र गिर्राज को मृत घोषित कर दिया जबकि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुकेश पुत्र रामगोपाल को गंभीर अवस्था में जयपुर के लिए रेफर किया है. मृतक का करौली अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. लांगरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.