छबड़ा: पुलिया पार करने के दौरान बहा दुकानदार, नदी में मिला शव
बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र के कडैयाबन गांव में स्थित खाल के तेज बहाव में शुक्रवार रात को पुलिया पार करते समय एक व्यक्ति बह गया था.
Chhabra: बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र के कडैयाबन गांव में स्थित खाल के तेज बहाव में शुक्रवार रात को पुलिया पार करते समय एक व्यक्ति बह गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन देररात तके युवक का पता नहीं लग सका था. शनिवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम ने खाल में बहे व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. काफी तलाश करने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव घटनास्थल से कुछ ही खाल से बरामद कर लिया है.
यह भी पढे़ं- Chhabra: वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने कार्रवाई पर जताया असंतोष
एसडीआरएफ टीम प्रभारी बद्रीलाल ने बताया कि छबड़ा थानाक्षेत्र के कड़ैयाबन निवासी बाबूलाल पुत्र लक्ष्मीनारायण सेन शुक्रवार शाम को अपने सैलून की दुकान से घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते मे खाल में पुलिया पर पानी आ रहा था. इस दौरान खाल की पुलिया पार करते वक्त अचानक पैर फिसलने से वह भी तेज बहाव में बह गया. सुसहना मिलने पर ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की.
घटना की जानकारी मिलने पर छबड़ा तहसीलदार हरिमोहन त्यागी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. काफी तलाश करने के बावजूद उसका सुराग नहीं लग सका था. ऐसे में जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्क्त के बाद युवक के शव को घटनास्थल से कुछ दूर खाल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि कडैयानन गांव की पुलिया बहुत नीचे होने के कारण बरसात में कुछ देर तेज बारिश से ही पुलिया के ऊपर पानी आ जाता है, जिससे पूरा गांव एक टापू बन जाता है और गांव का संपर्क उपखंड मुख्यालय छबड़ा से टूट जाता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया ऊंची करवाई जाए, ताकि जनहानि होने से बच सके. ग्रामीणों ने पुलिया ऊंचे कराने के लिए कई बार शासन और प्रशासन को अवगत करा दिया. उसके बाद में प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
Reporter: Ram Mehta