Baran news: बारां के शाहाबाद केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लॉक शाहाबाद की ग्राम पंचायत गणेशपुरा के शिविर का निरीक्षण किया.


पंजीकरण पर विशेष ध्यान 
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं में लाभान्वितों एवं वंचित पात्र लोगों के आंकड़े हमेशा उनके पास होने चाहिए ताकि हम विभिन्न योजनाओं में शत प्रतिशत लोगों को लाभांवित कर सकें. उन्होंने कहा कि शिविर से पहले प्री-शिविर तथा सर्वे आदि - गतिविधियों से शिविर में हो सकने वाले पंजीकरण पर विशेष ध्यान दे तथा फॉलो अप शिविर के जरिए चिंहित प्रकरणों में लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें. 


निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभी तक किए गए रजिस्ट्रेशन व प्रत्येक स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी ली.उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मौके पर गैस कनेक्शन वितरित किए.


शिकायत का निस्तारण शिविर
कलेक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में आमजन को योजनाओं के लाभ के साथ-साथ उनकी शिकायत का निस्तारण शिविर में किया जा रहा है. जिससे कि आमजन में शिविरों के प्रति उत्साह बढ़ रहा है. कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया .


जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत उल्लेखनीय 
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती कहे पुकार के का आयोजन एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अवसर पर ऑन स्पॉट क्विज का आयोजन किया. जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में रहते हैं भगवान राम के वंशज, दीया कुमारी का भी गहरा नाता