बारां में पहली तेज बारिश से भरा पानी, उमस और गर्मी से मिली राहत
बारां शहर समेत जिलेभर में बुधवार शाम को मानसून की पहली तेज बारिश हुई. इससे सड़कों पर तेज गति से पानी बहने लगा. तेज बारिश के चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
Baran: राजस्थान के बारां शहर समेत जिलेभर में बुधवार शाम को मानसून की पहली तेज बारिश हुई. इससे सड़कों पर तेज गति से पानी बहने लगा. तेज बारिश के चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरों पर भी खुशी छाने लगी है. वहीं, शहर नगरपरिषद, नगरपरिषद की धर्मशाला और प्रताप चौक पर दुकानों में पानी भर गया.
बारां शहर में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बादलों की आवाजाही तो बनी हुई थी, लेकिन बारिश नहीं होने से लोग परेशान थे. उमस और गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे.
वहीं, बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और दोपहर बाद अचानक मौसम पलटा. दोपहर करीब 4 बजे बाद अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. इस दौरान बिजली की तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शाम तक रुक-रुककर जारी रहा.
मानसून की पहली तेज बारिश के चलते शहर में प्रताप चौक, अस्पताल रोड, विक्रम चौक सहित कई कॉलनियों और चौराहों पर पानी भर गया. बारिश के दौरान शहर में बिजली सप्लाई बाधित रही. बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली सप्लाई बंद हो गई. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Reporter- Ram Mehta
यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder : कन्हैया की हत्या के आरोपियों को जेल में बिरयानी परोसने के दावे पर पुलिस का ट्वीट
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें