Barmer News : राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के क्रम में बाड़मेर से बालोतरा को अलग जिला बनाया गया है. बालोतरा को जिला बनाने की लंबे समय से मांग चल रही थी. बालोतरा विधायक मदन प्रजापत पिछले एक साल से नंगे पांव चल रहे थे. राजस्थान बजट से पहले हरीश चौधरी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर इस मांग को दोहराया था. आज जिस समय अशोक गहलोत ये घोषणा कर रहे थे. उस समय मदन प्रजापत विधानसभा में ही मौजूद थे. घोषणा के बाद वे बेहद खुश नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. प्रजापत ने कहा कि बालोतरा को जिला बनाने की लड़ाई नहीं, मैनें इसका प्रण लिया था. मैं मुख्यमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होनें बालोतरा की जनता की उम्मीदों को पूरा किया है. पूरी सरकार, मंत्रिमंडल को, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सभी 200 विधायकों का आभार जताता हूं. जिन्होनें पूरा सहयोग और साथ दिया.


मैं पूरी बालोतरा जिले की जनता को भी बधाई देता हूं. जनता ने मुझ पर भरोसा किया. मैनें जो प्रण लिया. उसको पूरा किया. अशोक गहलोत ने जिस तरह से 19 जिलों की घोषणा की है. ये ऐतिहासिक फैसला है. इस तरह का फैसला न तो कोई ले सकता है. 


मदन प्रजापत ने कहा कि मेरा प्रण अब पूरा हो गया है. मैं जनता के हाथों से जूते पहनूंगा. 


पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब राज्य में 50 जिले हो गए है. 7 से 10 संभाग हो गए है. ये घोषणा ही नहीं बल्कि इसके लिए 2 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान भी किया है. इतना बड़ा विजन कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ही विजन हो सकता है. पूरे राज्य को समान नजर से देखते हुए घोषणाएं हुई है. सीकर में नीमकाथाना को जिला मिल गया. सीकर को संभाग बन गया. जनता ने जिन उम्मीदों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी. वो उम्मीदें पूरी हुई.