बाड़मेर कलेक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा, दिए ये खास निर्देश
जिला कलेक्टर ने पशुओं में लम्पी स्कीन डिजीज के बारे में पशुपालकों को जागरूक करने तथा प्रभावित क्षसेत्रों में पशु चिकित्सकों की टीम भेजने को कहा. उन्होंने जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने तथा सभी सीएचसी, पीएचसी एवं ओपीडी में बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था के निर्देश दिए.
Barmer: बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा समेत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वर्षा के मद्देनजर सफाई व्यवस्था एवं चिकित्सा सेवाएं चाक चौबन्द रखने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि बारिश के मद्देनजर नियन्त्रण कक्ष सक्रिय रहें. उन्होंने जिले में अच्छी वर्षा को देखते हुए नदी-नालों में पानी की आवक पर सतत निगरानी रखी जाए. उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु एन्टी लार्वा गतिविधियां संचालित करने, फॉगिंग की व्यवस्था, चिकित्सा कार्मिकों की उपलब्धता तथा चिकित्सा संस्थानों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पानी भराव के स्थानों, रपट इत्यादि पर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा चौहटन में जल भराव पर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.
यह भी पढे़ं- शिव मंदिर के तालाब में अठखेलियां करते नजर आए नाग-नागिन, वीडियो हुआ वायरल
जिला कलेक्टर ने पशुओं में लम्पी स्कीन डिजीज के बारे में पशुपालकों को जागरूक करने तथा प्रभावित क्षसेत्रों में पशु चिकित्सकों की टीम भेजने को कहा. उन्होंने जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने तथा सभी सीएचसी, पीएचसी एवं ओपीडी में बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की खातेदारी भूमियों पर अवैध कब्जे हटाने तथा राजकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 31 जुलाई तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने हेतु जागरूक करने को कहा. इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जाकर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए.
राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु आमजन को जागरूक करने के निर्देश
बैठक में उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिले में सभी विभागों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, पंचायत एवं पटवार भवनों सहित सभी जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु आमजन को अधिकाधिक जागरूक करने के निर्देश दिए.
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदसिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें. वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहें.
बाड़मेर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- बिना मेहनत के ही सफलता पाते हैं कुंडली में यह 5 योग पाने वाले लोग, जानें कितने भाग्यशाली आप
यह भी पढे़ं- जोधपुर में झमाझम बारिश, कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला, यहां जानिए पूरी लिस्ट