Barmer Crime News:राजस्थान के बाड़मेर शहर के जिला अस्पताल पुलिस चौकी के आगे से दिनदहाड़े युवक के अपहरण करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं पुलिस इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है. बाड़मेर सीओ रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बाड़मेर शहर के जिला अस्पताल पुलिस चौकी के आगे से सोडियार निवासी मंगनाराम का स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था जिसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर हाथ तोड़ दिए थे. 



इस पूरे मामले को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन तलाश शुरू की थी जिसमें कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपी ईश्वर लाल निवासी सोडियार,घमंड राम निवासी सांजटा को गिरफ्तार किया है पुलिस दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बाड़मेर जिले सहित अन्य जिलों में भी दबिशें दे रही है.


जल्दी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हार्डकोर अपराधी खेताराम के परिवार के सदस्य पर मगना राम ने सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी की थी. 



इसके बाद हार्डकोर अपराधी खेताराम व उसके साथियों ने रंजिश रखते हुए मांगना राम का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट कर हाथ पांव तोड़ दिए.वही इस मामले में पूर्व में भी एक आरोपी भैराराम सोडियार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.


यह भी पढ़ें:Jaipur News:बच्चों को किताबों के करीब लाने के लिए JKK का अनोखा कदम,बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का होगा आयोजन


यह भी पढ़ें:Dungarpur Crime News:पशु आहार की आड़ में अवैध शराब हो रहा था बॉर्रड पार,पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार