Barmer: दो महीने में 159 स्थानों पर पकड़ी लाखों की विद्युत चोरी
बाड़मेर जिले में विद्युत चोरी के मामलों में डिस्कॉम द्वारा की जा रही कार्रवाई में दो माह में करीब 159 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई. साथ ही 258 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले भी पकड़े गए.
Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में विद्युत चोरी के मामलों में डिस्कॉम द्वारा की जा रही कार्रवाई में दो माह में करीब 159 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई. साथ ही 258 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले भी पकड़े गए. इन दोषी उपभोक्ता और गैर उपभोक्ताओं के खिलाफ 52.69 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, जुर्माना राशि जमा नहीं करने वाले करीब 26 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाना बाड़मेर में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के आदेशानुसार डिस्कॉम के फील्ड अधिकारियों को उपभोक्ता शिकायत निवारण केंद्र पर दर्ज विद्युत चोरी की शिकायते, हाई वेल्यू उपभोक्ता सहित अन्य स्थानों पर भी सतर्कता जांच की कार्रवाई की गई.
इसमें माह अप्रैल और मई में 159 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ 23.93 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई. वहीं, 258 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के मामले पकड़ कर उनके विरूद्ध 28.79 लाख का जुर्माना राशि लगाई गई. इस प्रकार माह अप्रैल और मई में कुल 417 स्थानों पर सतर्कता जांच की कार्रवाई कर 52.69 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ हीं, बिजली चोरी और दुरुपयोग करने वालों को 7 दिन का नोटिस जारी कर जुर्माना राशि जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है और जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर इनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
जुर्माना नहीं भरा, 26 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बिजली चोरी करने पर डिस्काॅम द्वारा लगाए जाने वाले जुर्माना राशि समय पर जमा नहीं करने वाले 26 जनों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि प्रबंध निदेशक जोधपुर के निर्देशानुसार चलाए जाने वाले सतर्कता जांच अभियान में विद्युत चोरी के मामलो में जुर्माना राशि का निर्धारित कर उपभोक्ता और गैर उपभोक्ता को नोटिस दिया जाता है. उक्त राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाती है. इसी क्रम में गत 10 दिनों में विद्युत चोरी निरोधक थाने में 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.
थाना प्रभारी कर्णसिंह ने बताया कि अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर मुकेश छाजेड़ ने अमराराम पुत्र खेराजराम सियोल निवासी मईयों का तला धोरीमन्ना, सिकन्दर पुत्र ईमाम अली निवासी बुरहान का तला, सुनील कुमार पुत्र मानाराम निवासी सांसियों का तला, पुरखाराम पुत्र देवाराम निवासी रामदेवजी का मंदिर रामपुरा गरल, भाराराम पुत्र पेमाराम निवासी रतकुड़िया भियाड़, पेमाराम पुत्र रामजीवन निवासी रतकुड़िया भियाड़, बलमाराम पुत्र खीमाराम निवासी सांसियों का तला, हेमंत कुमार पुत्र भीखाराम निवासी जाखड़ों की ढ़ाणी बाड़मेर ग्रामीण, कानाराम पुत्र हिमथाराम निवासी चुतराणियों की ढाणी माड़पुरा बरवाला, जीयाराम पुत्र देवाराम निवासी रामदेवजी का मंदिर गरल, मालाराम पुत्र बालाराम निवासी रबासर चौहटन, अणसी देवी पत्नि हीराराम निवासी खुमे की बेरी, पोकरराम पुत्र पेमाराम निवासी जाटों की बस्ती चौहटन, मीर खां पुत्र मुराद खा निवासी मीठे का तला चौहटन, रामनिवास पुत्र सुजानाराम निवासी मीठड़ा खुर्द धोरीमन्ना, व पारसमल पुत्र राउराम निवासी धनाउ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई.
इसी प्रकार सहायक अभियंता सतर्कता के.के. वैष्णव द्वारा बालाराम पुत्र अणदाराम निवासी दीनगढ़, चेतनराम पुत्र हरजीराम निवासी कोठाला, राजूराम पुत्र शेरमाराम जुनी उंदड़ी गुड़ामालानी, भीखाराम व पोकरराम निवासी जुनी उंदड़ी गुड़ामालानी, मां वांकल एज्युकेशन के जगदीश विश्नोई निवासी चौहटन, जुमालुदीन पुत्र नसरूदीन निवासी सांवा, खेताराम पुत्र विरमाराम निवासी बालासर लीकड़ी के खिलाफ एवं कनिष्ठ अभियंता सेड़वा घनश्याम कुलदीन ने कानाराम पुत्र कृपाराम और कृष्ण पुत्र प्रभूराम निवासी स्वामी जी का टीबा, कुंभाराम पुत्र मेघाराम व वगताराम पुत्र जोधाराम निवासी स्वामीजी का टीबा एवं कालूदान पुत्र बस्तीदान निवासी सुहागी सेड़वा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई.
यह भी पढ़ेंः एक मां जिसने अपनी ही बेटी को बना दिया बच्चा पैदा करने की मशीन
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें