Barmer: बाड़मेर के शिव में नियमित बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान, उपखंड मुख्यालय के आगे बैठे महापड़ाव पर
बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र में किसानों को रबी की फसल के 6 घंटे नियमित बिजली सप्लाई नहीं मिलने से परेशान किसान शुक्रवार को विद्युत विभाग अधिकारियों के खिलाफ उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे महापड़ाव पर बैठ गए हैं.
शिव: बाड़मेर के किसानों का कहना है कि रबी फसल का सीजन चल रहा है और नियमित रूप से किसानों को बिजली 6 घंटे नहीं मिल रही है. साथ ही बार-बार विद्युत ट्रिप होने से कृषि कुओं के उपकरण जल गए हैं. कई बार विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार लापरवाह होते जा रहे हैं.
अधिकारियों के लापरवाह रवैए के चलते किसान अब परेशान होकर शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार सिंह व जिला महामंत्री स्वरूप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान उपखंड मुख्यालय के आगे महापड़ाव पर बैठ गए हैं.
किसानों का कहना है कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा और नियमित रूप से 6 घंटे की बिजली सप्लाई नहीं मिलेगी तब तक हमारा महापड़ाव जारी रहेगा साथ ही समय रहते हमारी मांगे मान कर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
गौरतलब है कि पूर्व में भी शिव 132 केवी जीएसएस व भियाड़ AEN ऑफिस कभी घेराव कर किसानों ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद जिला प्रशासन व विद्युत विभाग ने उनकी जल्द समस्या समाधान का भरोसा दिलाया था,
लेकिन उसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जिससे आक्रोशित होकर अब किसान महापड़ाव पर बैठ गए हैं.