स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थाओं में बच्चों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर बाल संरक्षण आयोग गंभीर
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के कोटा जयपुर नागौर सहित कई अन्य स्थानों पर आबरू के बदले नंबर देने की बात सामने आई है.
Barmer: प्रदेश में लगातार गुरु व शिष्य के बीच रिश्तों को तार-तार करने की आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर अब राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी चिंता व्यक्त की है. इस मुद्दे को लेकर राज्य बाल संरक्षण आयोग काफी गंभीर नजर आ रहा है.
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में अब शनिवार को नो बैग डे के दिन गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देना अनिवार्य करने को लेकर नियमित कार्य योजना बना रहा है. प्रदेश के निजी व सरकारी स्कूलों कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में गुरु और शिष्यों के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने की घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार कर दिया है और आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद बाड़मेर एक दिवसीय दौरे पर आई राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने ऐसे मामलों पर चिंता व्यक्त की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के कोटा जयपुर नागौर सहित कई अन्य स्थानों पर आबरू के बदले नंबर देने की बात सामने आई है. वह बहुत गंभीर है और दुख की बात है जिसको राज्य बाल संरक्षण आयोग गंभीरता से लेता है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब बाल संरक्षण आयोग एक गाइडलाइन जारी करेगा. ताकि कॉलेज स्कूल व कोचिंग संस्थानों में हमारे बेटे बेटियों का भविष्य खराब नहीं हो और उनको एक स्वच्छ वातावरण मिल सके.
साथ ही आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसी हम न्यायालय व राज्य सरकार से अपील करते हैं. साथ ही बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने ऐसी घटनाओं के बाद बेटे बेटियों से भी संयम रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी के साथ ऐसी घटना होने पर आक्रोश जरूर उत्पन्न होता है लेकिन संयम बरतना बहुत जरूरी है. सरकार व बाल संरक्षण आयोग पर विश्वास रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें - हनुमान बेनीवाल के खिलाफ क्यों खड़े हो रहे है हरीश चौधरी, गहलोत से नाराजगी की ये है वजह