Barmer news: बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र के साईयों का ताला गांव में एक घर में शादी समारोह में आए मेहमानों के लिए खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई और गैस का सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हो गया हादसे में परिवार के 5 लोग सदमे से बेहोश गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में बने तीन झोपे सहित लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की जानकारी मिलते ही चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को चौहटन के उप जिला अस्पताल पहुंचा कर इलाज शुरू करवाया. जानकारी के अनुसार साइयों का तला निवासी बाबूराम पुत्र जेठाराम के परिवार में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी और घर में आए मेहमानों के लिए खाना बताया जा रहा था. इस दौरान अचानक की गैस की टंकी में आग लग गई और गैस की टंकी ब्लास्ट होने से आग पूरी तरह फैल गई और इस आगजनी की घटना में धूड़ाराम पुत्र बाबूराम, गैरों देवी पत्नी बाबूराम,कमला देवी पत्नी धूड़ाराम, चुन्नी देवी पत्नी प्रतापा राम, मगी बाई पुत्री बाबूराम सदमें से बेहोश हो गए. 


ये भी पढ़ें- Sri Ganganagar: 3 साल बाद पुलिस के हत्थे लगे हत्या के आरोपी, इस तरिके से दे रहे थे पुलिस को चकमा


जिनको चौहटन उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. अगजनी की घटना ने इतना विकराल रूप ले लिया कि घर में बने तीन झोंके जलकर राख हो गए. और घर में रखा शादी समारोह का सामान आभूषण सहित नकदी भी जलकर नष्ट हो गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व महिलाओं ने पास का ट्यूबेल शुरू कर पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद के स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. आगमी की घटना के बाद चौहटन थाना पुलिस व पटवारी मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.  जिसके आधार पर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री कोष से नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी.


ये भी पढ़ें- Alwar: दांतला पहाड़ियों में सड़ी हालत में मिला युवक का शव, 1 साल पहले हुई थी शादी