Barmer News : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अपने दो दिवसीय लेह लद्दाख प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने लेह प्रवास के दौरान लद्दाख के चोगलमसर में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस मुख्यालय पर आयोजित रोजगार मेले के बारहवें संस्करण में भाग लिया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.


कार्यक्रम में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था जो "रोजगार मेले" के माध्यम से पूर्णता की ओर अग्रसर हो रहा है.


उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवा साथियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की.


देश के सबसे उंचे कृषि फार्म का किया निरीक्षण


इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार शाम को लेह प्रवास के दौरान देश के सबसे ऊंचे कृषि फार्म का निरीक्षण किया व किसानों-वैज्ञानिकों से इस संबंध में विशेष चर्चा की. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यहां कृषि क्षेत्र में - 20 डिग्री का तापमान रहता है, ऐसी विषम परिस्थितियों में यहां पर कृषि करने, कृषि में आ रही समस्याओं व वैज्ञानिकों द्वारा इस क्षेत्र में कृषि हेतु किए जा रहे उपायों सहित विभिन्न जानकारियां साझा की.


उन्होंने स्थानीय किसानों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार प्रत्येक किसान के उत्थान और संरक्षण के लिए तत्पर है, -20 डिग्री तापमान पर भी कृषि कर रहे किसानों की हर संभव मदद कर उन्हें सशक्त बनाने की ओर अग्रसर है.