Barmer news: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के विधायकों व मंत्रियों को अब आम जनता की याद आई है. चुनाव से पहले अब राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पेयजल समस्या को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान किया है. विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जनता विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए 15 सितंबर से धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि पिछले तीन महीना से बाड़मेर शहर व ग्रामीण इलाकों में लगातार पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर आमजन में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. शुक्रवार को पेयजल समस्या से परेशान दर्जनों महिलाएं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय पहुंची और पेयजल समस्या को लेकर विधायक मेवाराम जैन को खरी खोटी सुनाई.


जिसके बाद विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर के कलेक्टर को फोन पर पीएचईडी अधिकारियों की पोल खोलते हुए कहा कि आपके अधिकारी पानी की जो थोड़ी बहुत सप्लाई आती है उसे रात के समय में भू माफिया को पानी की टैंकर बेच देते हैं ऐसे में जनता को पानी नहीं मिल रहा है बाद में शहर की यह हाल है तो आप सोच सकते हैं कि गांव के अंदर क्या कुछ हल होंगे मैं तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खत लिख लिया है 3 महीने से परेशान हूं अधिकारियों के साथ में कहीं बैठकर की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है लिहाजा में अब 15 तारीख से बाड़मेर के कलेक्टर के बाहर धरने पर बैठूंगा.


यह भी पढ़े- फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंची थी लड़की, IAS ने कर ली शादी