Barmer News: सांसद का अपनी ही पार्टी के बोर्ड पर घोटाले का बड़ा आरोप, जानें मामला
Barmer News: लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री विधायक रहे अमीन खान, मेवाराम जैन सहित कई नेताओं पर भीतरघात के आरोप लगाते हुए पार्टी हाई कमान से कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पार्टी ने इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था. लोकसभा चुनाव के बाद से जारी कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान रोकने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दे की बाड़मेर.नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है.
Barmer News: नगर परिषद में इंदिरा रसोई में सामग्री आपूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपये के फर्जी बिल पेश कर भुगतान उठाने और सरकारी जमीनों और एक प्लॉट पर कई फर्जी पट्टे तैयार करने के आरोप लगाते हुए बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपने ही पार्टी के नगर परिषद बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट देने की मांग की है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री विधायक रहे अमीन खान, मेवाराम जैन सहित कई नेताओं पर भीतरघात के आरोप लगाते हुए पार्टी हाई कमान से कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पार्टी ने इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था. लोकसभा चुनाव के बाद से जारी कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान रोकने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दे की बाड़मेर.नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है.
लोकसभा चुनाव में नगर परिषद सभापति दिलीप माली सहित कई कांग्रेसी पार्षदों पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह भाटी का सहयोग करने के आरोप लगे थे ऐसे में सांसद द्वारा नगर परिषद में घोटाले के आरोपी और जांच की मांग को किसी राजनीतिक खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इसको लेकर खुद सांसद बेनीवाल ने कहा है कि चुनाव का विवाद चुनाव में ही खत्म हो चुका है.
कांग्रेस ने चुनाव में जीत दर्ज की थी ऐसे में सभी कार्यकर्ता उनके लिए समान हैं लेकिन नगर परिषद में लंबे समय से कई शिकायततें सामने आ रही थी. ऐसे में बोर्ड किसी का भी हो लेकिन जनता का पैसा व्यर्थ नहीं जाए, इसी को लेकर जांच की मांग की है.
पढ़ें बाड़मेर की एक और खबर
IAS टीना डाबी की सतीश पूनिया ने की थी तारीफ, लेकिन क्या नगर परिषद की नाराजगी के बाद बंद हो जाएगा 'नवो बाड़मेर' अभियान?
IAS Tina Dabi News: बाड़मेर में बीते कई दिनों से नवनियुक्त जिला कलेक्टर टीना डाबी का चलाया गया अभियान 'नवो बाड़मेर' पूरे देश प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा हैं. हर कोई इस अभियान की तारीफ किया बिना नहीं रह पाता. वहीं नगर परिषद के बोर्ड में पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों ही अब इस अभियान पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले की कमान मिलने के बाद टीना डाबी ने इस शहर के सौंदर्य सफाई के लिए लोगों को जगाने का काम किया है. इस अभियान को 'नवो बाड़मेर' नाम दिया गया है. जिसमें दानदाता , उद्यमी , NGO सभी साथ आए हैं.
वहीं बाड़मेर नगर परिषद का बोर्ड IAS टीना डाबी के इस अभियान के विरोध में उतर गया है. बाड़मेर नगर परिषद बोर्ड के सभापति और नेता प्रतिपक्ष दोनों का यह आरोप है कि जनप्रतिनिधियों पार्षदों को नजरअंदाज कर प्रशासन अपने स्तर पर ही सब कर रहा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!