Barmer: बाड़मेर जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जो कि बाड़मेर के युवाओं में नशे की लत डालने के लिए लगातार शहर में मादक पदार्थ एमडी की सप्लाई करता रहा है. गौरतलब है कि सितंबर माह में भी सदर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. और उसके बाद जैसे ही जमानत पर रिहा हुआ उसने एक बार फिर बाड़मेर शहर के अंदर एमडी की सप्लाई शुरू कर दी. जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद में पुलिस ने बाड़मेर शहर के महावीर नगर स्थित सिटी सेंटर के पास में दबिश दी जिसके बाद में एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार भंवरलाल पुत्र संग्राम राम निवासी खारी धोरीमना को दस्तयाब कर उसकी तलाशी ली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसके पास 32 ग्राम अवैध एमडी बरामद की गई साथ ही उसके पास में एक इलेक्ट्रॉनिक छोटा कांटा भी बरामद किया है तो MD की सप्लाई के लिए प्लास्टिक की पुड़िया भी उसके पास बरामद हुई है जिसके बाद में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ की तो आरोपी ने मुख्य सप्लायर एक अन्य धोरीमना के व्यक्ति का नाम बताया है जिसके बाद में पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है . साथ ही पुलिस इस मामले के अन्य आरोपी की भी तलाश कर रही है . पुलिस अब एमडी का मुख्य सप्लायर बाड़मेर जिले में कौन है उसकी तह तक जाकर इस चैन को तोड़ने में जुटी हुई है . कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच बाड़मेर सदर थाना अधिकारी किशन सिंह को सौंप दी है .