Siwana:चोरों का गिरोह सक्रिय,मन्दिर से सोने-चांदी के छतर पर किया हाथ साफ
थानाधिकारी ने बताया कि मन्दिर में सीसीटीवी नहीं होने के कारण चोरों का पता नहीं चल पा रहा है. गांव और मुख्य मार्गों के सीसीटीवी खंगालें जा रहे हैं. जिन मकानों के ताले टूटे हैं उनमें से कुछ बाहर रहते हैं.
Siwana: बाड़मेर जिले की अंतिम सीमा से सटे गांव सरवड़ी चारणान गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की. चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के प्राचीन जगदम्बा मन्दिर से सोने चांदी के छत्रर त्रिशूल चोरी कर लिए और अज्ञात चोर फरार हो गए.
इतना ही नहीं गांव में आधा दर्जन से अधिक मकानों के ताले तोड़कर चोरियों की वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया. सुबह जब ग्रामीणों ने मन्दिर से आभूषण और मकानों के ताले टूटे देखे तो पुलिस को सूचना दी. जिसपर थानाधिकारी दाऊद खान मौके पर पहुंचे. साथ ही मौका मुहायना कर पदचिन्हों के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शरू कर दी.
थानाधिकारी ने बताया कि मन्दिर में सीसीटीवी नहीं होने के कारण चोरों का पता नहीं चल पा रहा है. गांव और मुख्य मार्गों के सीसीटीवी खंगालें जा रहे हैं. जिन मकानों के ताले टूटे हैं उनमें से कुछ बाहर रहते हैं. उनके पहुचने रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल जाएगा की कीतने की चोरी हुई. फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश शरू कर दी गई है.
ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में लगातार आस पास के इलाकों में चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. नागाजी मन्दिर से बेशकीमती हीरे जेवरात चोरी के बाद SBI बैंक खण्डप में लूट के खुलासे नहीं होने के कारण और पुलिस थाने की दूरी अधिक होने के कारण पुलिस चौकी की मांग की गई थी लेकिन एक वर्ष से अधिक समय के बावजूद चौकी नहीं बनी.
नजदीक की सांवरड़ा चौकी में भी पर्याप्त जवान नहीं होने से आपराधिक गतिविधियों के साथ चोर लुटेरों का अड्डा बनते जा रहे सरवड़ी, खण्डप,राखी,सरवड़ी सहित आस पास के छोटे बड़े कस्बों ढाणियों में भय का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें - Women Health: प्रेगनेंसी बाद चाहती है अनुष्का शर्मा जैसी हेल्थी बॉडी तो,ये एक्सरसाइज होगी फायदेमंद