बाड़मेर: जिले की चौहटन पुलिस ने वांटेड व इनामी तस्कर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पांचों युवक से पूछताछ कर रही है. ईनामी तस्कर की बाड़मेर पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने संदेह के आधार पर पांचों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने गाड़ी रोककर की पूछताछ


दरअसल, चौहटन पुलिस चौहटन-बाड़मेर रोड पर बने ओम बन्ना मंदिर की तरफ गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को ब्लैक स्कार्पियो के पास 5 युवक खड़े नजर आए. पुलिस को संदेह होने पर गाड़ी को रुकवाकर पूछताछ की. पूछताछ में जब गाड़ी में सवार लोगों ने अपने नाम बताए तो पुलिस सन्न रह गई. क्योंकि उनमें से एक व्यक्ति की पुलिस कई महीनों से तलाश कर रही थी और पुलिस ने एक व्यक्ति पर इनाम भी घोषित कर रखा है.


पुलिस ने ततपरता दिखाते गाड़ी में सवार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चौहटन थाने ले आई. पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद किया है.चौहटन थानाधिकारी भुटाराम के मुताबिक गिरफ्तार पांचों युवकों से पूछताछ की जा रही है.


इनामी आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज


पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए आरोपियों में आरोपी चौखाराम पुत्र पूनमाराम निवासी बानो की बेरी दुधु धोरीमन्ना आले दर्जे का बदमाश है जो डोडा-पोस्ट मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा है.इस पर दर्ज मुकदमें में एसपी दीपक भार्गव ने इनाम भी घोषित किया हुआ है. तस्कर के खिलाफ धोरीमन्ना में 2 और एक मामला सेड़वा में दर्ज है. पुलिस इनामी आरोपी की तलाश लंबे समय से कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था. बीती शाम अचानक एक वाहन के पास पांच युवक खड़े होकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से पुलिस ने वाहन भी जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में कई और मामले उजागर हो सकते हैं.