Barmer News: जिले में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. बीती रात बाड़मेर शहर के आकाशवाणी के आगे स्थित शराब के ठेके को चोरों ने निशाना बनाया और शराब की दुकान का शटर तोड़कर उसमें से नकदी और शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. 


चोरों ने शामिल साथियों को भी नहीं छोड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान चोरों ने गल्ले में रखे करीब ढाई लाख रुपए वारदात में शामिल अपने साथियों से भी गद्दारी कर अपने अंडरगार्मेंट में छुपा लिए. इसकी भनक अपने साथियों को भी लगने नहीं दिया. किसी ने सही कहा है चोर चोरी से जाय हेराफेरी से नहीं. ये कहावत सही चरितार्थ हो गई. शराब की भरी बोतलें लेकर चोर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है.


सीसीटीवी में कैद हुई  चोरी की घटना


शराब की दुकान संचालक का कहना है कि रात को दुकान बंद करके घर गए थे और सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों ने फोन करके बताया कि आपकी दुकान का शटर खुला पड़ा है जिस पर मौके पर आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ पड़ा था और दुकान के गल्ले से 2 दिन का कलेक्शन नकदी भी गायब थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में पारा माइनस -4.5 डिग्री, दूल्हे ने कंबल ओढ़कर दुल्हन के साथ लिए फेरे, शेखावाटी में जमी बर्फ


गल्ले से 2 दिन का कलेक्शन ले उड़े


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो रात को 2:00 बजे के बाद स्विफ्ट कार में संवार होकर तीन अज्ञात चोर आए और दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे उसके बाद गले में रखी थी नकदी चुराई और शराब की बोतल लेकर फरार हो गए. कोतवाली थाना पुलिस ने शराब दुकानदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के चोरों की तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल इंद्र सिंह ने बताया कि जल्दी चोरों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.