Baytoo: राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों का उद्घाटन, 689 पंचायतों में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि बड़े पैमाने पर खेलों के इस आयोजन से जिले में खेल कूद का नया माहौल बनेगा एवं खिलाड़ियों में नए जोश एवं ऊर्जा का संचार होगा.
Baytoo: बाड़मेर जिले की 689 ग्राम पंचायतों में सोमवार को खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ. प्रभारी मंत्री तथा श्रम एवं करखाना मंत्री सुखराम विश्नोई ने बायतु में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधिवत रूप से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना एवं सहयोग का माहौल बनेगा. उन्होंने कहा कि इन खेलों से गांवों में उत्सव जैसा वातावरण बनेगा क्योंकि इन खेलों में गांवों के हर आयु वर्ग के लोग एकजुट होकर उमंग एवं उत्साह से खेलेंगे एवं विभिन्न खेल देखकर लुत्फ उठा सकेंगे. उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी प्रतिभागियों से आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ सभी खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया. उन्होने खेलों के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा ग्रामीणजन से योजनाओं का लाभ उठाने को कहा.
इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि बड़े पैमाने पर खेलों के इस आयोजन से जिले में खेल कूद का नया माहौल बनेगा एवं खिलाड़ियों में नए जोश एवं ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल प्रोत्साहन की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन आपसी भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है. उन्होने ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की जनहेतिषी नीतियों एवं योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमोें का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन, प्राथमिक चिकित्सा के समस्त जरूरी उपकरणों के साथ व्यवस्था उपलब्ध करवाने को कहा. उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन आज से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा. इसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी. इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया मौजूद रहे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री विश्नोई ने झंडारोहण कर खेलों का विधिवत आगाज किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने बॉलीवाल मैच खेलकर खेलकूद प्रतियोगिताओ की शुरुआत की. इसी क्रम में सोमवार को जिले की 689 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें जिले के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया.