Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएंगे. सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम चौपाल के प्रदेश संयोजक लक्ष्मण बड़ेरा ने बताया कि पूरे राज्य में सभी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी जिला अध्यक्षों के माध्यम से जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति की बस्तियों में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पिता ने अपनी तीन बच्चियों को जहर देकर खुद भी निगला, पत्नी की इस हरकत से था नाराज


इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति की बस्तियों के प्रमुख लोगों को भाजपा कार्यकर्ता 8 साल की उपलब्धि बताएंगे. कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक लक्ष्मण बड़ेरा ने बताया कि मोदी सरकार की दूरदर्शिता पारदर्शिता दृढ़ इच्छाशक्ति गरीब कल्याण और सेवा भाव की नई सोच सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास सुशासन को मूल मंत्र बनाया. देश में सड़कों का जाल बिछ गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भारतमाला परियोजना और पर्वतमाला परियोजना के माध्यम से सारा भारत जुड़ गया है. 


लक्ष्मण बड़ेरा ने बताया कि जन धन योजना के तहत लगभग 45 करोड़ देशवासियों को जोड़ा गया है. स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया देश में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बने और छ लाख से अधिक गांव खुले शौच मुक्त हुए हैं. उज्जवला योजना के तहत देश की महिलाओं को धुएं से आजादी मिली और 9 करोड़ से अधिक परिवारों को पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराया है. देश में 22 एम्स हॉस्पिटल का निर्माण हुआ है. मुद्रा योजना स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की शुरुआत हुई है. आज मजदूर ही फोन पर पेमेंट करता है. अपने मजदूरी स्ट्रीट वेंडर भी फोन पर पेमेंट लेते हैं और देते हैं. इससे चोरी चकारी का डर खत्म हो गया. देश के अंदर ऑनलाइन पेमेंट दुनिया में सबसे अधिक भारत में होने लगा है.