बाड़मेर में भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया महाराणा प्रताप जयंती
महाराणा प्रताप की जयंती पर भाजपा महिला मोर्चा बाड़मेर ने प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, त्याग, बलिदान,व कठोर ध्यनिष्ठ विचारों को प्रत्येक महिला तक पहुंचाते हुए हर घर में महाराणा प्रताप हो ऐसा संकल्प लेते हुए कार्यक्रम को बनाया यशस्वी मीडिया प्रभारी ल
बाड़मेर: महाराणा प्रताप की जयंती पर भाजपा महिला मोर्चा बाड़मेर ने प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, त्याग, बलिदान,व कठोर ध्यनिष्ठ विचारों को प्रत्येक महिला तक पहुंचाते हुए हर घर में महाराणा प्रताप हो ऐसा संकल्प लेते हुए कार्यक्रम को बनाया यशस्वी मीडिया प्रभारी ललित बोथरा ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन,व गरीब कल्याण के 8 साल पूरे होने के अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा व जिलाअध्यक्ष आदुराम मेघवाल के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम सहःसंयोजक अनीता चौहान के सानिध्य में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ राधा रामावत के मार्गदर्शन में महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर जिला मंत्री अनिता चौहान और शहर मंडल अध्यक्ष गंगा चौधरी ने माल्यार्पण किया वहीं जिला अध्यक्ष डॉ राधा रामावत ने दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात कई मातृशक्ति ने पुष्प अर्पित करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलते हुए देश हितार्थ सेवा और समर्पण, त्याग और बलिदान की भावना को जागृत करते हुए हर परिवार में महाराणा प्रताप जैसा बालक हो ऐसी परिकल्पना मन में सजो कर संकल्प के साथ संस्कारों को बालकों में आए ऐसा करने का प्रयास हर मातृशक्ति ने लिया.
संकल्प डॉक्टर राधा रामावत ने महाराणा प्रताप की त्याग बलिदान और देश हित में जीवन समर्पित करने की भावना को मातृशक्ति के समक्ष रखा वही कार्यक्रम जिला सहःसंयोजक व जिला मंत्री चौहान ने मातृशक्ति द्वारा प्रधानमंत्री के 8 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए हर कार्यक्रम को यशस्वी प्रभावी और प्रेरणादायक बनाने का प्रयास भाजपा कार्यकर्ता में होना चाहिए इस प्रकार की बात श्रोताओं के सामने रखी शहर मंडल अध्यक्ष गंगा चौधरी ने हर मातृशक्ति को भाजपा परिवार के साथ खड़े होकर संगठन को मजबूत करने की प्रेरणा दी कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दरिया कंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्ति ने कई शौर्य व देशभक्ति से ओतप्रोत भजनों को गाकर कार्यक्रम को बनाया प्रभावी इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अनिता चौहान भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ राधा रामावत शहर मंडल अध्यक्ष गंगा चौधरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दरिया कंवर भाजपा ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष खीमसिंह चौहान भाजपा शहर मंडल मीडिया संयोजक शौर्यपाल सिंह चौहान महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी मधु परिहार मीरा स्वामी, लूणी देवी, वरजू देवी, ममता देवी, गुड्डी देवी, के साथ सैकड़ों मातृशक्ति उपस्थित रही।