Barmer news: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर जिले के दौरे के दूसरे दिन होटल कैलाश इंटरनेशनल में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों से मुलाकात की और उसके बाद नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पहुंची जहां से जैसलमेर के तनोट माता मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुई. इस दौरान भाजपा नेता वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक भोपाल सिंह बड़ला ने बताया कि वसुंधरा राजे पश्चिमी राजस्थान के भामाशाह स्वर्गीय तन सिंह चौहान के परिवार में आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां बाड़मेर पहुंची थी और वसुंधरा राजे की शुरू से ही पश्चिमी राजस्थान के मंदिरों में गहरी आस्था रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 तो उन्होंने विरात्रा माता मंदिर चंचल प्राग मठ में दर्शन कर साधु संतों से आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वसुंधरा राजे के चेहरे पर हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी दिनों में वसुंधरा राजे मुख्य निर्णायक भूमिका में आपको नजर आएगी. वसुंधरा राजे के बाड़मेर दौरे के दूसरे दिन भी भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारी ने राजे से दूरी बनाकर रखी और भाजपा का कोई भी पदाधिकारी उनसे मिलने व हेलीपैड पर छोड़ने नहीं आया. जो लगातार राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा का विषय बना हुआ है. 


यह भी पढ़े- पिता की गरीबी दूर करने के लिए बेटे का एकलव्य जैसा त्याग, ऐसे किया तय सरकारी स्कूल से IITian तक का सफर


वसुंधरा राजे के दौरे को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारी ने पहले ही दूरी बनाकर रखी लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं व राज्य के समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. भाजपा नेता भोपाल सिंह से जब संगठन की पदाधिकारीयो की राजे से दूरी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा अपनी निजी कार्य की वजह से होटल व हेलिपैड पहुंच नहीं पाए बाकी भामाशाह स्व तन सिंह चौहान के कार्यक्रम में मौजूद थे. और उन्होंने वसुंधरा राजे का स्वागत भी किया.