शादी की आधी रस्में रोककर जोड़े में ही परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, ससुरालवालों का आया यह रिएक्शन
सरहदी बाड़मेर के एक परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को अनूठा नजारा देखने को मिला जब एक दुल्हन शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची. दरअसल बाड़मेर की रहने वाली हीरा ने कुछ घंटे पहले ही गोमाराम के साथ सात फेरे लिए थे.
Barmer: सरहदी बाड़मेर के एक परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को अनूठा नजारा देखने को मिला जब एक दुल्हन शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची. दरअसल बाड़मेर की रहने वाली हीरा ने कुछ घंटे पहले ही गोमाराम के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाकी रस्में परीक्षा तक रोक कर दूल्हा खुद अपनी दुल्हन को परीक्षा दिलवाने के लिए कोलेज पहुंचा.
यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price 22 April 2022: सोना स्थिर तो चांदी में आई बड़ी गिरावट, यहां जानें नए भाव
सरहदी बाड़मेर के श्री मुल्तान मल भीखचंद छाजेड़ पीजी कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को दुल्हन के वेश में हीरा बीएससी तृतीय वर्ष की जूलोजी की प्रायोगिक परीक्षा देने पहुंची. हीरो ने मारुड़ी के गोमाराम के साथ गुरुवार रात को ही सात फेरे लिए है. बारात वापस उसके ससुराल गई भी नहीं थी लेकिन उससे पहले उसको परीक्षा देनी थी और दुल्हन जब ससुराल को परीक्षा के बारे में बताया तो तुरन्त ससुराल वाले ने पहले परीक्षा देने सहमति दी वह अपने दूल्हे के साथ परीक्षा देने पहुंची.
यह भी पढ़ें- सामने आई IAS टीना डाबी की शादी की पहली तस्वीर, सफेद रंग की साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत
दुल्हन हीरा का कहना है कि जीवन में शादी का दिन हर किसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है लेकिन शिक्षा जिंदगी भर का आधार होती है. ऐसे में वह शुक्रवार को बीएससी तृतीय वर्ष की जूलोजी की प्रायोगिक परीक्षा देने कोलेज पहुंची. उसने अपने घरवालों को अपनी परीक्षा के बारे में बताया तब घरवालों और पति ने शादी के बाकी रीति रिवाज परीक्षा के बाद करने पर सहमति जताई और उसे परीक्षा देने के लिए सहमति जताई और हीरा परीक्षा देने पहुंच गई. इस दौरान दुल्हन हीरा के साथ में कॉलेज की सहेलियां भी उसको बधाई देती नजर आई.