BSF के शाम कपूर ने संभाला उप महानिरीक्षक का पदभार, इस वजह से लोगों में है खुशी का माहौल
सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी शाम कपूर को उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. उन्हांने कमांड मुख्यालय चंडीगढ़ में कार्यभार संभाला. जिसके बाद बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाकों के लोगों में खुशी का माहौल है.
शिवः सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी शाम कपूर को उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. उन्हांने कमांड मुख्यालय चंडीगढ़ में कार्यभार संभाला. जिसके बाद बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाकों के लोगों में खुशी का माहौल है. लगातार उनको सोशल मीडिया और फोन पर बधाइयां दे रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी शाम कपूर लंबे समय तक बाड़मेर और जैसलमेर जिले में सेवाएं दे चुके हैं. सीमावर्ती जिले बाड़मेर और जैसलमेर में उनके प्रवास के दौरान छात्रों और सीमावर्ती आबादी के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए गए. बाड़मेर प्रवास के दौरान जिले के सीमावर्ती इलाकों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिससे गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को मदद मिली. उन्हें कार्यक्रमों की बदौलत सीमावर्ती इलाके के लोग आज भी उन्हें दिल से याद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वार्ता से BJP ने साधा निशाना, कहा- 55 वर्षों तक एक खानदान विशेष ने किया शासन
उन्होंने जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित पर्यटन प्रोत्साहन कार्यक्रम रेडाणा मोटरसाइकिल रैली,रन फॉर यूनिटी, हाफ मैराथन और अन्य विभिन्न खेल आयोजनों में बीएसएफ की ओर से सक्रिय भागीदारी निभाई. बाड़मेर में उनके प्रवास के दौरान सीमावर्ती आबादी के लिए बड़ी संख्या में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय में कमांडेट के पद पर सेवाएं देने के उपरांत कुछ समय पूर्व उनका कश्मीर में स्थानांतरण हुआ था. इधर,शाम कपूर, डीआईजी के पद पर पदोन्नत होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनां एवं खेल प्रेमियां ने खुशी जाहिर की है.
अपने जिले खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें