Siwana: हर बार की तरह इस वर्ष भी लूनी नदी में पाली जिले की औद्योगिक इकाइयों द्वारा इकट्ठा रासायनिक पानी लूनी नदी में छोड़ा गया है. केमिकल युक्त बदबूदार काले रंग का प्रदूषित पानी धुंधाड़ा की रपट के नीचे से बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश कर रहा है, जो करीब अजित के समीप पहुंच गया है. ग्राम पंचायत कोटडी का मठ खरंनटीया से महेश नगर रास्ता अवरुद्ध हो गया, खंरटिया से पातोकाबाड़ा का भी रास्ता अवरुद्ध है. करीब एक दशक से अधिक समय बीतने के बावजूद भी इस समस्या का स्थाई निवारण नहीं किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आला अधिकारी हर वर्ष आने वाले रसायनिक पानी पर किसानों को आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देते है. प्रदूषित पानी के कारण किसानों की उपजाऊ भूमि बंजर होती जा रही है. वहीं मरूगंगा के नाम से विख्यात लूनी नदी पूरी तरह से दूषित हो रही है. प्रदूषित पानी को पीने से हर वर्ष सैकड़ों की तादात में मुक पशु मौत के आगोश में समा जाते है. 


यह भी पढ़ें - हिंडोली को सीएम ने दी 1500 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, ERCP को लेकर केंद्र पर बरसे गहलोत


लूनी नदी के तट पर कृषि कुओं का पानी भी रसायनिक पानी के कारण पूरी तरह से रिसाव के चलते खराब हो चुका है. बजरी माफियाओं द्वारा खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढों में रसायनिक पानी महीनों तक जमा रहता है. लूनी नदी को सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद बजरी माफियाओं ने अपना अड्डा लुणी नदी में बना रखा है और चांदी कूट रहे है. 


दिन रात अवैध खनन के चलते आलम यह है कि जहां नजर घुमाओं, वहां बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं, जिसके अंदर यह रसायनिक पानी भर जाने के बाद कई महीनों तक वहीं पड़ा रहता है. पानी के आवक की सूचना पर अंधाधुन खनन कर संग्रहण करने में लगे हुए हैं जिससे अगर लूनी नदी में पानी आ जाए तो फिर चार गुना ऊंचे दामों पर बजरी को आसानी से बेचा जा सके.


किसानों के लिए आफत बनकर आता है रसायनिक पानी
क्षेत्र के अधिकतर किसान लूनी नदी के नजदीक कृषि कुओं पर निवास करते हैं. वहीं से खेती-बाड़ी सब्जी इत्यादि से अपनी आजीविका चलाते है. वर्षा ऋतु में उम्मीद रहती है कि इंद्रदेव मेहरबान होंगे और अच्छी फसल की उम्मीद की किरण नजर आती है लेकिन पाली जिले की औद्योगिक इकाइयों द्वारा नेहड़ा बांध से हर वर्ष केमिकल युक्त रसायनिक प्रदूषित पानी छोड़ने के कारण अरमानों पर पानी फिर जाता है. जिसके कारण उपजाऊ भूमि भी बंजर होने लगी है. कई किसानों का खेतीबाड़ी से मोह भंग हो गया अन्य व्यवसाय में रुचि दिखाने लगे है. स्थानीय अधिकारियों को इस बारे में भनक तक भी नहीं लगी और प्रदूषित पानी जिले की सीमा में पहुंचते हुए आगे बढ़ रहा है.


बाड़मेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट


31 जुलाई से शुरू होगी रीवा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानें ट्रेन से जुड़ी जानकारी


अनोखी पहल: गाय की मृत्यु पर भारतीय परंपरा के हिसाब से अंतिम संस्कार, लोक गीत गाकर दी गई अंतिम विदाई